बेंगलुरु से रेस्क्यू कराई गईं 11 लड़कियों को भेजा जाएगा उनके घर

ADVERTISEMENT

बेंगलुरु से रेस्क्यू कराई गईं 11 लड़कियों को भेजा जाएगा उनके घर
Social Media
social share
google news

Crime News: राज्य बाल अधिकार और संरक्षण आयोग (CPCR) की टीम ने बेंगलुरु से रेस्क्यू कराई गईं पहाड़िया जनजाति की 11 नाबालिग बच्चिया. बच्चियों की सकुशल रेस्क्यू (Girl Rescue Operation) कराने में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, समाज कल्याण विभाग और पुलिस प्रशासन टीम का अहम योगदान रहा है. साहिबगंज (Sahibganj) और पाकुड़ जिले की रहने वाली इन सभी बच्चियों को फिलहाल बालिका गृह, रांची में रखा गया है. बच्चियों से मुलाकात करके उनसे पूरी जानकारी ले ली गई है. अब जिला बाल संरक्षण अधिकारी इन सभी बच्चियों को इनके साहिबगंज और पाकुड़ जिले में स्थित उनके घर ले जाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

क्या है पूरा मामला

पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र से 25 व्यक्ति इस साल 7 जनवरी को बेंगलुरु गए थे. इनमें एक बालक समेत 11 नाबालिग बच्चियां भी शामिल थीं. इनमे सात पाकुड़ और चार साहिबगंज जिले की रहने वाली थी. इनके नाबालिग होने की बात सामने आने पर बेंगलुरु पुलिस ने सभी को सीडब्ल्यूसी, बेंगलुरु के सुपुर्द कर दिया. सीडब्ल्यूसी की जांच में पता चला कि ये सभी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) का शिकार हुईं हैं. ऐसे में सीडब्ल्यूसी, बेंगलुरु ने इन सभी बच्चियों को वापस उनके घर भेजने के लिए डीसीपीओ और बेंगलुरु पुलिस से संपर्क किया. इसके उपरांत उन्होंने रांची के जिला बाल संरक्षण अधिकारी से संपर्क साध पूरी जानकारी दी. इसके बाद राज्य बाल अधिकार और संरक्षण आयोग के द्वारा इन सभी बच्चियों को वापस लाने की सारी प्रक्रिया पूरी की गई.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜