इस बार कंटेनर की दीवार से होगी लाल किले की सुरक्षा

ADVERTISEMENT

इस बार कंटेनर की दीवार से होगी लाल किले की सुरक्षा
social share
google news

देश के इतिहास में ये पहली बार है जब इस तरह लालकिले को कंटेनर से घेरा गया हो। लाल किले के सामने से देखने पर वो नजर ही नहीं आ रहा है। केवल कंटेनरों की दीवार नजर आ रही है।

ये बड़े बड़े कंटेनर लाल किले के मेन गेट पर लगाए गए हैं ताकि अगर कोई प्रदर्शनकारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा को भेदकर आगे बढे तो भी ये कंटेनर उन्हें लाल किले से अंदर जाने से रोक दें

26 जनवरी को किसान प्रदर्शकारी ट्रेक्टर के साथ लाल किले के अंदर दाखिल हो गए थे और जमकर उत्पात मचाया था...जिसके बाद लाल किले को इस कंटेनर से घेरा गया है... कंटेनर लगाने की वजह ये भी है क्योंकि 26 जनवरी को उपद्रवियों ने अपने ट्रैक्टर से पुलिस के तमाम बेरीकेड तोड़ डाले थे। कंटेनर लाल किले के लिए सुरक्षा ढाल साबित होंगे अगर इस तरह का कोई हंगामा होता है।

ADVERTISEMENT

खुफिया सूत्रों को इनपुट लगातार मिल रहा है कि 15 अगस्त को फिर हंगामा करने कोशिश हो सकती है इसलिए एहतियात के तौर पर लाल किले को कंटेनर से घेरा गया

सुरक्षा के लिहाज से भी लाल किला हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहा है और एक बार लाल किले पर आतंकी हमला भी हो चुका है लेकिन कभी भी ऐसा मौका नहीं आया कि लाल किले को सुरक्षित रखने के लिए कंटेनर लगाने पड़े हो।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜