मथुरा में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV-ड्रोन से रखी जा रही नजर

ADVERTISEMENT

मथुरा में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV-ड्रोन से रखी जा रही नजर
social share
google news

राहुल श्रीवास्तव के चिराग गोठी की रिपोर्ट

MATHURA CONTROVERSY : मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद के बीच पुलिस ने यहां सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कटरा केशव देव इलाके में तीन लेयर की सुरक्षा कर दी गई है। ये वही इलाका है जहां मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है।

ये सुरक्षा इसलिए भी अभूतपूर्व है क्योंकि अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के बावजूद मथुरा में कभी भी सद्भाव नहीं बिगड़ा, लेकिन इस बार कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से धमकी दी गई है कि वो मस्जिद के अंदर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ADVERTISEMENT

शहर को जोड़ने वाले हर नेशनल और स्टेट हाइवे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। यहां तक कि मंदिर-मस्जिद के पीछे से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है। मथुरा वृंदावन आने वालीं दो ट्रेनें भी यार्ड में ही रुकेंगी। धारा-144 लगा दी गई है और लोगों के जुटने पर मनाही है। मंदिर या मस्जिद में जाने वाले लोगों से उनका पहचान पत्र मांगा जा रहा है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

चार दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास, नारायणी सेना और श्रीकृष्ण मुक्ति दल ने दिसंबर की शुरुआत में रीति-रिवाज से लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगी थी। इससे हालात बिगड़ने का खतरा और बढ़ गया था। हिंदू संगठनों का दावा है कि जिस जगह पर मस्जिद है, वहीं पर श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

ADVERTISEMENT

मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा, "शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ओवरटाइम कर रही है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी कोशिश को रोकने के लिए मौजूद हैं। हमने दोनों पक्षों के बुजुर्गों और धर्मगुरुओं से भी बात की है। जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के आदेश हैं।''

ADVERTISEMENT

पुलिस ने एहतियात के तौर पर 4 दिसंबर को हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया वर्मा और नेता ऋषि भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया था। हिंदू महासभा की अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने दावा किया है कि उनके प्रतीकात्मक कदम को रोकने वाले वीडियो पोस्ट करने के लिए मथुरा प्रशासन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। राजश्री दावा करती हैं कि वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोती हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को मस्जिद तक निकाले जाने वाले मार्च और जलाभिषेक का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें पूजा करने के अधिकार से वंचित नहीं कर सकता।

वहीं, नारायणी सेना ने भी अपने कार्यकर्ताओं को नजरबंद किए जाने के दावा किया है। संगठन के नेता मनीष यादव ने धमकी दी है कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता तो वो लखनऊ में आमरण अनशन पर बैठेंगे।

मस्जिद आने वालों की संख्या कई गुना बढ़ी

शाही ईदगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जेड हसन ने बताया कि मुसलमानों को डर है कि चुनावों से पहले ये सब बांटने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वो 5 दशकों से मथुरा में रह रहे हैं और यहां के लोगों ने भगवान कृष्ण और अल्लाह के आशीर्वाद के साथ रहना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की दीवारों पर संस्कृत में श्लोक और कुरान की आयतें लिखी हुईं हैं। उन्होंने आजतक से कहा, 'मुसलमानों को डर है कि सांप्रदायिक आग भड़काने की कोशिश की जा रही है।

कारोबारियों में डर

यहां बड़े कारोबारियों को भी डर सता रहा है। अयोध्या में सालों तक अशांति और कर्फ्यू ने वहां के कारोबार को बढ़ने नहीं दिया, लेकिन दिल्ली से 150 किमी और आगरा से 50 किमी दूर मथुरा कारोबार और पर्यटन का बड़ा हब है। ओल्ड मथुरा के रहने वाले एक मुस्लिम कारोबारी ने कहा कि दोनों समुदाय यहां आने वाले श्रीकृष्ण भक्तों पर काफी हद तक निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम अल्लाह की इबादत करते हैं और हिंदू भगवान का सम्मान करते हैं।

यूपी : शादी कहीं और तय हुई तो प्रेमिका समेत उसके मां-बाप को मार डाला, गोंडा का मामला, पुलिस कर रही है जांच बांग्लादेशियों को बनाया हिंदू फिर भेजा विदेश ! यूपी एटीएस की पकड़ में आया आरोपी युवक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜