अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता का भी नाम है प्रयागराज हत्याकांड की चार्जशीट में!

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता का भी नाम है प्रयागराज हत्याकांड की चार्जशीट में!
उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में यूपी पुलिस की चार्जशीट
social share
google news

Police Chargsheet : उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और शुक्रवार यानी 26 मई को उत्तर प्रदेश पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। इस चार्जशीट का सबसे खास पहलू यही होगा कि इस मामले के कई आरोपी अब इस दुनिया में ही नहीं हैं, और कुछ ऐसे भी हैं जिनका पुलिस को पता नहीं है। असल में ये चार्जशीट उन दो सिपाहियों के सिलसिले में भी होगी जो इस हत्याकांड के दौरान मारे गए थे। 

उत्तर प्रदेश की पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। और इस वारदात के दौरान उमेश पाल की हिफाजत में लगे दो सिपाही भी मारे गए थे। इस हत्याकांड के सिलसिले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज, अतीक के बेटे असद, शूटर गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को नामजद किया गया था। और इसमें से गुड्डू बमबाज को छोड़कर सारे लोग मारे जा चुके हैं। 

उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में यूपी पुलिस की चार्जशीट तैयार

चार्जशीट में दर्ज नामों का खुलासा

15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस की चार्जशीट में उन दोनों का भी नाम शामिल है। खुलासा है कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और मारे गए आरोपियों के खिलाफ अपनी जांच और अब तक मिले सबूत और सुरागों के बारे में जिक्र करेगी। 

ADVERTISEMENT

हत्याकांड के छह आरोपी मारे जा चुके

ऐसी खबर है कि उमेश पाल हत्याकांड में 9 नामजद समेत कई अनजान लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया गया था। इस तिहरे हत्याकांड में अब तक 6 आरोपी मारे जा चुके हैं जबकि कई आरोपी अब भी जिंदा हैं। इसके अलावा इस हत्याकांड के सिलसिले में कई साज़िशकर्ताओं और मददगारों के नाम भी चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। पुलिस उन तमाम साज़िशकर्ताओं और मददगारों के बारे में जान चुकी है लेकिन इनमें से ज़्यादातर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। 

90 दिन के बाद चार्जशीट

वारदात के पूरे 90 दिनों के बाद यूपी पुलिस ये चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा अतीक के बेटों का नाम शामिल है। इसके अलावा उस एफआईआर में अतीक अहमद, खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद, अतीक के बेटे असद और उसके 9 साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। 

ADVERTISEMENT

गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पुलिस की छापामारी 

पुलिस को शाइस्ता और गुड्डू की तलाश

उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में यूपी पुलिस ने कई लोगों को शिकंजे में लिया है। लेकिन कई आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं खासतौर पर शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर। इन तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है लेकिन उसे अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली। गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को अंदाजा है कि वो हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों में छुपता फिर रहा है। बावजूद इसके पुलिस को उसकी लोकेशन का अंदाजा नहीं मिल पाया। 

ADVERTISEMENT

हत्याकांड के साजिशकर्ताओं पर दबिश

साज़िशकर्ताओं के सिलसिले में पुलिस को शाइस्ता की तलाश है क्योंकि माना जा रहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शाइस्ता ने ही तमाम शूटरों को इकट्ठा किया, उन्हें हथियार मुहैया करवाई और तो और उन्हें रकम भी दी और फिर उनके साथ बिरयानी पार्टी भी की थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜