पुलिस ने किया फर्जी काल सैंटर का भंडाफोड,पांच युवतियों समेत सात लोग गिरफ्तार
हरियाणा के जींद जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा छापेमारी कर फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Fake Call Center busted: हरियाणा के जींद जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा छापेमारी कर फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक संदीप धनखड़ ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि हरिगढ़ गांव की सीमा ने 18 अगस्त को साईबर पुलिस में शिकायत की थी कि 21 जुलाई को आईआरडीए में अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने उसे फोन कर पॉलिसी रिफंड करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सीमा से कुछ फार्म भरवाए और फिर उसके 30 लाख रुपये हड़प लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीमा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT
धनखड़ ने बताया कि जांच में नोएडा के सेक्टर 62 में फर्जी काल सेंटर चलने का पता चला जिसके बाद पुलिस ने इस काल सेंटर में काम करने वाले लक्ष्य, अमन कुमार, दीपा, डोली, वशिका, निशा और फिजा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना सौरभ पुलिस की पकड से बाहर है।
धनखड ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, एक लैपटाप बरामद किये हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया की गिरोह गुगल पर विभिन्न हेल्प लाइनों पर अपना नंबर डाले हुए था तथा जब कोई व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार सहायता मांगता था तो वह उसे ठगी का शिकार बनाता था।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने अदालत मे पेश कर एक आरोपित लक्ष्य को पांच दिन के रिमाड पर लिया है जबकि छह सदस्यों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT