पहले रेप, जबरन धर्म परिवर्तन और फिर बच्चे का खतना करने की धमकी,
police arrested two accused inthis regard. dramatic story of relationship going to end with fir
ADVERTISEMENT
जयपुर पुलिस ने महिला से रेप कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उनके बच्चे का खतना कराने की भी धमकी दी थी
ये है पूरा मामला, लेकिन कहानी के पीछे भी है कहानी
राजस्थान के जयपुर में एक महिला से रेप और उसका धर्म परिवर्तन कराने के मामले में शहर की प्रताप नगर थाना ने इस केस के मुख्य आरोपी शाहिद मेव और उसके भाई आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पीडिता और आरोपी एक दूसरे को काफी समय से जानते है... पीड़िता की मानें, तो शाहिद उसे काम के दिलाने के बहाने कश्मीर ले गया था. वहां डरा धमकाकर उनके साथ रेप किया गया. बाद में जबरन निकाह कर दिया. उनके बेटे का खतना कराने की भी धमकी दी. शाहिद की जबरदस्ती की वजह से महिला गर्भवती हो गई. बाद में महिला ने एक बेटी को जन्म दिया...
ADVERTISEMENT
शुरूआत कुछ इस तरह से हुई ... क्या हालात थे पीड़ित के ? क्या पति से थी परेशान ?
हाल ही में 16 जुलाई को पीड़िता ने प्रताप नगर थाने पर शिकायत दी थी कि वह अपने पति के शराब पीकर मारपीट करने और आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रही थी. वह जयपुर के हरमाड़ा में किराये के मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी.
ADVERTISEMENT
तो ऐसे हुई आरोपी से दोस्ती ? और कश्मीर में हुई दंरिदगी...
ADVERTISEMENT
उसी दौरान उसी मकान में किराये पर रह रहा शाहिद मेव ने उसे जून 2016 में काम दिलाने के बहाने अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात कही, लेकिन वह उसे दिल्ली न ले जाकर कश्मीर ले गया. वहां पर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. लेकिन शुरूआत में पीड़िता ने पुलिस को इसकी जानकारी नही दी...
आरोपी के भाई ने भी उसे डराया ...
इस बीच आरोपी के भाई आमिर हुसैन ने नोएडा स्थित किराये के मकान पर ले जाकर उसे डराया धमकाया और उसके जेवर छीनकर बेच दिए गए।
आरोपी शाहिद ने किया उससे जबरन निकाह ...
इस दौरान शाहिद उसे अपने पैतृक गांव पीपरोली, गोपालगढ़ ले गया. वहां पर उसने जबरन उससे निकाह कर लिया। पीड़िता के मुताबिक, शाहिद और उसके परिजनों ने उस पर नमाज और कुरान पढ़ने का दबाव बनाया. आरोप है कि महिला के पुत्र का खतना करवा दिए जाने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि शाहिद ने उसके अश्लील वीडियो फोटो बना कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी.
और फिर बच्चे का हुआ जन्म...
शाहिद द्वारा लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने के कारण उसने पुत्री को जन्म दिया. बाद में मजबूरीवश करीब 4 साल तक आरोपी के साथ रहना पड़ा.
तो फिर इतने सालों तक महिला चुप क्यों रही ?
हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कार्रवाई तो की है, लेकिन यहां सवाल ये भी उठ रहा है कि महिला इतने दिनों तक चुप क्यों बैठी रही... आखिर इसकी पीछे वजह क्या है.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. इन टीमों ने गोपालगढ़, भरतपुर, फिरोजपुर, झिरका, नूह मेवात, सोहना, गुरुग्राम, दिल्ली, पानीपत और कश्मीर में आरोपियों की तलाश में छापामारी की. आरोपी शाहिद को ये पता लग गया था कि पुलिस उसे खोज रही है, इसलिए वो अपने भाई के पास गुरुग्राम आ गया था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली की गुरुग्राम में आरोपी शाहिद अपने सहयोगी भाई आमिर हुसैन कैब में कहीं जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए टैक्सी में सवार शाहिद और अमीर हुसैन को पकड़ लिया.
रिश्तों की उलझी कहानी, अंत मुकदमेबाजी
तो देखा आपने किस तरह से रिश्तों की इस उलझी कहानी का अंत मुकदमेबाजी तक जा पहुंचा..
ADVERTISEMENT