शादी में सर्व हुआ जहरीला खाना, शादी का भोजन करने के बाद 80 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में एक रिजॉर्ट में विवाह समारोह में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से कम से कम 80लोग बीमार पड़ गए।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में एक रिजॉर्ट में विवाह समारोह में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से कम से कम 80लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 दिसंबर को हुई थी। जिसके बाद दूल्हे के पिता ने रिजॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई कि समारोह के दौरान परोसा गया खाना बासी था और उससे दुर्गंध आ रही थी।
रिजॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज
कमलेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता कैलाश बत्रा ने अपने बेटे की शादी और प्रीतिभोज के लिए नागपुर में अमरावती रोड स्थित राजस्थानी गांव-थीम वाले रिजॉर्ट को नौ और 10दिसंबर को दो दिन के लिए बुक कराया था। अधिकारी ने बताया,‘‘ समस्या 10 दिसंबर की दोपहर से शुरू हुई, जब दूल्हे और कई मेहमानों ने खाना खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। उसी रात प्रीतिभोज के दौरान स्थिति और खराब हो गई क्योंकि उन्हें परोसे गए भोजन से दुर्गंध आ रही थी।’’
विवाह समारोह में संदिग्ध विषाक्त भोजन
उन्होंने कहा,‘‘आधी रात के करीब कम से कम 80 मेहमानों ने उल्टी होने की शिकायत की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि कलमेश्वर पुलिस थाने के अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों के बयान दर्ज करने और उनकी चिकित्सकीय रिपोर्ट एकत्र करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर रिजॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT