गैंगस्टर दीपक टीनू के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर दीपक टीनू के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
social share
google news

) सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक टीनू शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था।

पंजाब विधानसभा के आखिरी दिन विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मान ने कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और टीनू को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मान ने कहा कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है जिसके खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और एक अदालत ने उसे सात अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है।

गायक सिद्धू मूसेवाला की मई में पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी गई थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜