'अचानक मौकै पर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी' पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर एफआईआर दर्ज की

ADVERTISEMENT

'अचानक मौकै पर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी'पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर एफ...
social share
google news

PM SECURITY LAPSE : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की रिपोर्ट पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजी है। ये रिपोर्ट गुरुवार देर रात भेजी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार का कहना है कि अचानक मौकै पर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी, इस वजह से ये विवाद पैदा हुआ। उधर, इस मसले को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। वहीं, पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट देने को कहा था

इससे पहले गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था, ''पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई और इस कारण वो फ़िरोज़पुर की रैली में नहीं जा सके। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।'' गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट देने को भी कहा था।

ADVERTISEMENT

गृह मंत्रालय ने भी बनाई कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस तीन सदस्यीय समिति से कहा गया है कि वो जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट दे। गृह मंत्रालय ने बताया, "तीन सदस्यों वाली इस कमेटी में सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सिक्योरिटी), कैबिनेट सेक्रेटेरियट, इंटेलीजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं। समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार कर रहे है।"

ADVERTISEMENT

PM सुरक्षा में चूक मामला : पंजाब के सीएम का दावा, छोटी सी बात का बनाया जा रहा है बतंगड़पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को तस्वीरों में देखें, PM ने PUNJAB CM को क्यों बोला थैंक्स?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜