Umesh Pal Murder Update: उमेश पाल हत्याकांड में 13 शूटर शामिल थे, 6 ने चलाई, थी गोलियां, प्लान B में 7 शूटरों को रखा गया था
Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस की STF ने 24 घंटों के भीतर तीन बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस का ताजा खुलासा कहता है कि इस वारदात में 6 की बजाए 13 शूटरों ने हिस्सा लिया था जिसमें छह शूटरों ने गोली चलाई
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या किसने करवाई...उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने काफी हद तक तस्वीर का धुंधलका हटा दिया है और जो अक्स निकलकर सामने आ रहा है उसके मुताबिक इस हत्याकांड के पीछे जेल की सलाखों में बंद उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई का चेहरा हो सकता है।
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अब इस मामले में तफ्तीश को जब और आगे बढ़ाया तो कुछ चौंकाने वाले खुलासा सामने आ रहा है। और बीते 24 घंटे के दौरान तीन बड़े और अहम खुलासे हो चुके हैं जिससे ये तस्वीर साफ होने लगती है कि आखिर इस हत्याकांड को कैसे और किसने अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पिछले 24 घंटे के दौरान जो सबसे चौंकानें वाला पहलू पता लगाया वो है इस हत्याकांड में 13 शूटर शामिल थे। जिनमें से 6 शूटरों ने तो हत्याकांड को अंजाम दिया जबकि सात शूटर बैकअप प्लान में थे। और वो इशारे के इंतजार कर रहे थे। दूसरा सबसे बड़ा खुलासा पुलिस की तरफ से ये आया है कि असल में इस पूरे हत्याकांड की पूरी साज़िश कहां और कब रची गई थी। पुलिस के मुताबिक ये साज़िश प्रयागराज के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी। और साजिश का ब्लू प्रिंट तैयार करने वाला इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक वकील है जिसका नाम सदाकत खान बताया जा रहा है। सोमवार की शाम को ही पुलिस ने सदाकत को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो नेपाल भागने की फिराक में था।
ADVERTISEMENT
लेकिन इस मामले में सबसे चौंकानें वाला खुलासा तीसरा खुलासा है जब इस बात का पता चला है कि इस हत्याकांड में सबसे अहम रोल अतीक अंसारी और उसका भाई अशरफ का था। और हैरानी की बात ये है कि ये दोनों ही अलग अलग जेल में बंद हैं। अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जबकि अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में है। मगर पुलिस की बातों पर यकीन किया जाए तो ये दोनों भाई न सिर्फ वॉट्सएप कॉल के जरिए आपस में जुड़े हुए थे बल्कि वॉट्सएप कॉल से ही अपने अपने गुर्गों के संपर्क में बने हुए थे।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। जबकि पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल छह शूटरों में से एक शूटर की पहचान पुख्ता हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक उस शूटर का नाम शाबिर है। जो सीसीटीवी में कैद हुई हत्याकांड के दौरान की तस्वीरों में राइफल से गोलियां चलाता नजर आ रहा है। इसके अलावा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल जिन लोगों की पहचान पुख्ता कर ली है। उनमें अतीक अंसारी का बेटा असद, बम बनाने और चलाने में माहिर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में शूटरों को लीड अतीक का बेटा असद कर रहा था।
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG STF अमिताभ यश के मुताबिक जिस साज़िशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार किया है वो मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रह रहा था और वो भी ग़ैरकानूनी तरीके से। बकौल अमिताभ यश सदाकत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बारा गहमर गांव का रहने वाला है। 27 साल के सदाकत ने पुलिस पर हाईकोर्ट का वकील होनें की धौंस जमाने की कोशिश की थी। लेकिन जब पुलिस ने उसके कमरा नंबर 36 में तलाशी ली तो इस हत्याकांड से जुड़े कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस की पूछताछ में ये बात भी खुली कि सदाकत नेपाल भागने की फिराक में था। फिलहाल तो पुलिस सदाकत का और अतीत खंगाल रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT