समीर वानखेड़े को पांच घंटे तक रगड़ा CBI ने, शाहरुख की चैट के इस हिस्से से शुरू हुए थे सवाल
sameer wankhede cites srk messages: समीर वानखेड़े ने जिस मकदस से शाहरूख खान का वॉट्सऐप चैट वारयल करवाया था वो चाल एक तरह से उल्टी पड़ गई और सीबीआई के सवालों से समीर वानखेड़े बच नहीं सके। बल्कि हमदर्दी बटोर ली शाहरुख खान ने।
ADVERTISEMENT
Sameer wankhede before CBI: समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पहचान बनी थी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एक ऐसे काबिल अफसर के तौर पर जो ऐसे लोगों को दबोचता था जो नशे की खेप और नशे की खुराक देने वाली पार्टी करने में यकीन रखते हैं। लेकिन तब किसी ने शायद ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि समीर वानखेड़े के बारे में कुछ ऐसी सुर्खियां भी पढ़ने और देखने को मिलेंगी जिसमें वो खुद फंसा हुआ है।
वसूली का ताना बाना बुनने का आरोप
ऐसे ही समीर वानखेड़े को पिछले दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जबरन ड्रग्स (Drugs) के केस में फंसाकर करोड़ों की वसूली का पूरा ताना बाना रचने के सिलसिले में जांच एजेंसियों ने अपने दायरे में ले लिया है। लेकिन शनिवार को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) ने समीर खान से पूरे पांच घंटे तक पूछताछ की है।
सीबीआई की समीर वानखेड़े से हुई इस पूछताछ का मेन टॉपिक शाहरुख खान के साथ चैट थी। क्योंकि एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की चैट में बाकायद बॉलीवुड के बादशाह ने समीर वानखेड़े को थैक्स फॉर हेल्प बोला है। और अब यही थैक्स फॉर हेल्प समीर के गले की हड्डी ऐसी हड्डी बनी है जिसे न तो उगलते बन रहा न ही निगलते। और सवालों का दर्द पैदा कर रहा है वो अलग।
ADVERTISEMENT
पांच घंटे सवालों के सामने रहे समीर
लगातार पांच घंटे की पूछताछ में समीर वानखेड़े के साथ कई तरह से सवाल जवाब किए गए। क्योंकि समीर वानखेड़े पर इल्जाम ही यही है कि उन्होंने एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन को नशे के मामले में फंसाने के बाद उसे छोड़ने के लिए बाकायदा वसूली की थी। सीबीआई के सवालों का सामना करने के बाद जब समीर वानखेड़े का सामना मीडिया के कैमरे और माइक से हुआ तो उन्होंने ये कहकर अपनी बात कही कि वो इस पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और हर सवाल का जवाब दे रहे हैं।
समीर ने ये कहकर एक तरह से हवा में एक और बात उछाल दी है कि उनके डिपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने उनकी इमेज खराब की है। जबकि उनके पास डरने जैसा कुछ है ही नहीं। इसके बाद जैसा की आमतौर पर हर आरोपी एक बार जरूर कहता है सो समीर वानखेड़े ने भी जांच एजेंसी पर अपना पूरा भरोसा जताया है और ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जांच एजेंसी उनके साथ पूरी इंसाफ करेगी। समीर वानखेड़े ने कहा है कि उनके डिपोर्टमेंट के लोग ही फंसाने में तुले हैं। ऐसे में इस बात को कयास के पर मिल गए कि आखिर वो कौन कौन हो सकते हैं जो एक तरह से समीर को फंसाकर खुद को पूरी तरह से बेदाग बताना चाह रहे हों। ॉ
ADVERTISEMENT
समीर की ओवरस्मार्टनेस ने बढ़ाई उलझन
असल में इस पूरे मामले में शुक्रवार को उस वक़्त जबरदस्त मोड़ आया था जब खुद को साफ सुथरा बताने के चक्कर में समीर वानखेड़े ने की थी ये घिनपन। हुया ये कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में अपनी याचिका दायर की और उसमें शाहरुख खान के साथ साथ हुई चैट को भी वायरल कर दिया। अब ये ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में समीर वानखेड़े अपने लिए मुसीबत मोल ले ली। पूछताछ का दायरा अब शाहरूख से शुरू होता है और आर्यन पर जाकर रुकता है। और इसके बीच समीर रुक रुक कर संभल संभलकर तमाम सवालों के जवाब देते हैं।
ADVERTISEMENT
शाहरुख और समीर वानखेड़े की वायरल वॉट्सऐप चैट
शाहरुख और समीर वानखेड़े की वायरल हुई वॉट्सऐप चैट को जिसने भी पढ़ा तो उसने इसे एक पिता का पिघला हुआ दिल की कहा। उस चैट में शाहरुख खान ने तो यहां तक लिख दिया था कि एक पिता होने के नाते अपनी औलाद के लिए वो भीख मांग रहा है कि उसे जेल में मत रखिए। क्योंकि वो बच्चा है और टूट जाएगा। आपने वायदा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारेंगे...उसे ऐसी किसी भी जगह पर नहीं रखेंगे जहां वो दिमागी तौर पर कमजोर पड़ जाए। ये बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरे बेटे ने कोई गलती नहीं की है...आप खुद एक भले मानस है, तो फिर उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं उन लोगों से भी भीख मांगता हूं जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, ताकि वो अपना बयान वापस ले सकें। आप तो बस मेरे बेटे को घर भेज दीजिए...क्योंकि ये बात आप अच्छी तरह से समझ रहे हैं कि उसके साथ शायद बहुत हो गया है। एक पिता होने के नाते आपसे एक प्रार्थना कर रहा हूं।
सवालों के सामने लड़खड़ाए
वैसे इस चैट ने एक तरह से समीर वानखेड़े की ओवरस्मार्टनेस को ही दुनिया के सामने जाहिर किया है क्योंकि सीबीआई के सूत्रों से पता चला है कि बातचीत के दौरान समीर वानखेड़े को कई बार हड़बड़ाते और लड़खड़ाते देखा गया। उसका इरादा यही था कि इस चैट के जरिए वो कानून की हमदर्दी हासिल कर लेगा...मगर ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से उसने एक तरह से कुल्हाड़ी पर ही पैर मार दिए। क्योंकि चैट को जिसने भी पढ़ा तो वो शाहरुख खान के पाले में जाकर खड़ा हो गया।
क्या है ड्रग्स केस
सवाल उठता है कि आखिर ये केस है क्या। असल में इसकी शुरूआत हुई थी 2 अक्टूबर 2021 को जब मुंबई की एक क्रूज पर एनसीबी ने छापा मारा और उस क्रूज से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम मैफिड्रीन, 21 ग्राम मारियुयाना जब्त किया था। इस सिलसिले में 17 लोगों को क्रूज से गिरफ्तार भी किया था जिसमें आर्यन खान भी शामिल था।
ADVERTISEMENT