रेल की पटरी पर क्रैश हुआ विमान, ट्रेन आने से पहले पायलट को ऐसे बाहर निकाला गया
plane crash in California, USA, world crime in Hindi, Crime news in Hindi, latest Crime in Hindi, Viral Video, police safe pilot, Read more crime news in Crime tak
ADVERTISEMENT
रेल की पटरी पर क्रैश हुआ हवाई जहाज़
WORLD CRIME NEWS IN HINDI : रविवार को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में एक भयानक हादसा टल गया। मीडिया में छाई ख़बरों के मुताबिक यहां एक विमान अचानक रेल की पटरियों पर आकर क्रैश हो गया। हादसे का शिकार हुए विमान का पायलट बुरी तरह ज़ख़्मी होने की वजह से विमान में ही फंस गया था। गनीमत ये रही कि गिरते हुए विमान को पुलिसवालों ने देख लिया था और ट्रेन के आने से पहले ही घायल पायलट के विमान से बाहर निकाल लिया।
ये सच्ची घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामने आई है। एक छोटा निजी हवाई जहाज़ पैकोइमा से उड़ा लेकिन उड़ान भरते ही विमान में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गई जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया। विमान के पायलट ने जहाज़ को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन विमान ऊपर नहीं उठ सका और रेल की पटरियों पर जाकर क्रैश हो गया।
ADVERTISEMENT
पुलिसवालों की शानदार मुस्तैदी
LATEST CRIME NEWS IN HINDI: सोशल मीडिया पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक़्त विमान रेल की पटरियों पर क्रैश हुआ वहां कोई और मौजूद नहीं था। इसके अलावा विमान में भी पायलट के अतिरिक्त कोई और मौजूद नहीं था।
ADVERTISEMENT
हालांकि हादसे के वक़्त विमान का पायलट बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया और विमान में ही बुरी तरह फंस गया। लेकिन इसी बीच रेल की पटरियों के पास गश्त लगा रही पुलिस की एक टीम ने पटरियों पर क्रैश होते विमान को देख लिया था। लिहाजा वो फौरन मौके पर जा पहुँचे और विमान में फंसे ज़ख़्मी पायलट को कुछ सेकंड में ही विमान से बाहर निकालने में कामयाब रहे।
ADVERTISEMENT
Foothill Division Officers displayed heroism and quick action by saving the life of a pilot who made an emergency landing on the railroad tracks at San Fernando Rd. and Osborne St., just before an oncoming train collided with the aircraft. pic.twitter.com/DDxtGGIIMo
— LAPD HQ (@LAPDHQ) January 10, 2022
रेल ने उड़ाए प्लेन के परखचे
PLANE CRASH NEWS IN HINDI : पायलट के बाहर निकलते ही उसी पटरी पर रेल भी आ गई। लेकिन तब तक पायलट को पुलिसवालों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। और ट्रेन उस क्रैश हुए विमान के परखचे उड़ाती हुई गुज़र गई। जिससे एक बड़ा हादसा ख़ौफ़नाक होने से टल गया।
इस हादसे के बाद लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने ज़ख़्मी पायलट की जान बचाने की इस कोशिश की जमकर तारीफ भी की। ज़ख़्मी पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पायलट के सिर और कंधे में ज़बरदस्त चोटें आई हैं।
ADVERTISEMENT