UP Crime: यूपी के मुजफ्फरनगर में पिटबुल डॉग की हत्या, कुत्ते को मारा गंड़ासा

ADVERTISEMENT

UP Crime: यूपी के मुजफ्फरनगर में पिटबुल डॉग की हत्या, कुत्ते को मारा गंड़ासा
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Dog Murder: पिटबुल की हत्या का ये बेहद चौंकाने वाला मामला मुजफ्फरनगर के आलमगीरपुर इलाके में सामने आया है। दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में आज सुबह नितिन पुंडीर नाम का एक युवक अपनी फीमेल पिटबुल जिम्मी को घुमाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान गांव के ही रवि कुमार नाम के एक युवक ने गंडासे से कुत्ते जिम्मी पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। 

घटना के बाद कुत्ते जिम्मी के मालिक नितिन पुंडीर द्वारा चरथावल थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मृतक जिम्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी रवि कुमार के विरुद्ध धारा 429 और 506 में मुकदमा दर्ज किया और जांच की जा रही है। 

घटना की जानकारी देते हुए जहां मृतक जिम्मी के मालिक संदीप पुंडीर की माने तो हमारी पालतू पीलिया है हमने गांव में पाल रखी थी हम घुमाने के लिए उसे लेकर गए थे तो सामने वालों ने धारदार हथियार से पीटकर उसे मार दिया। 

ADVERTISEMENT

पशु चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की दरअसल पास में ही एक गांव है आलमगीरपुर मां पर एक कुत्तिया की डेथ हुई है। चोट मारने से उसके मालिक पुलिस के साथ में उसे लेकर मेरे पास आए थे अब पोस्टमार्टम होगा जिसकी प्रक्रिया चल रही है संभावना यह है कि मृतक कुत्तिया को हेड इंजरी है जिसकी वजह से उसकी डेथ हुई है।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜