पाकिस्तानी Air Hostess का सनसनीखेज कारनामा, शक हुआ तो अफसर ने उतरवा दिए मोजे, फिर जो निकला तो Video Viral
Air Hostess Smuggling: पाकिस्तान की एयरलाइंस PIA की एक एयर होस्टेस को कस्टम के अधिकारियों ने स्मगलिंग करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शक के आधार पर एयरहोस्टेस की तलाशी ली तो उसके मोजों से लाखों रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मोजों की तलाशी में निकली 40 लाख की विदेशी करेंसी नोट
पाकिस्तान एयरलाइंस से लापता हो रहे हैं क्रू मेंबर
स्मगलिंग में शामिल हो रही हैं एयरहोस्टेस
Pakistan Foreign Currency Smuggling: कुछ दिनों पहले एक फिल्म आई थी, 'क्रू'। उस फिल्म में तीन एयर होस्टेस सोने की स्मगलिंग का एक चक्कर चलाती हैं और कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर बड़ी ही आसानी से निकल जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एयर होस्टेस को ऐसी हरकत करते पकड़ा भी जा चुका है। हवाई जहाज के जरिए तस्करी न तो कोई नई बात है और न ही कोई अनोखी। लेकिन बीते कुछ अरसे के दौरान इस तस्करी के जाल में एयर होस्टेस को भी फंसते और फिर उनके पकड़े जाने के किस्से उजागर होने लगे हैं। सबसे ताजा मामला सामने आया है पाकिस्तान एयरलाइंस से। क्योंकि पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा ही एयरहोस्टेस का चौंकाने वाला किस्सा सामने आया जब कस्टम अधिकारियों ने एयर होस्टेस की जुराब से लाखों रुपये की कीमत की करेंसी बरामद की।
डॉलर और सऊदी रियाल की स्मगलिंग
महीने पहले एक भारतीय एयर होस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट में सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी। उसी तर्ज पर पाकिस्तान के कस्टम अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी एयरहोस्टेस को डॉलर और रियाल जैसी विदेशी करेंसी की स्मगलिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयर होस्टेस अपने मोजे में छुपाकर विदेशी करेंसी ला रही थी।
मोजों से निकली विदेशी करेंसी
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें पाकिस्तान के अल्लामा इकबार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारी एयर होस्टेस के मोजों से नोटों की गड्डी निकालते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। कस्टम अधिकारियों ने FIA इमिग्रेशन की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। एयरहोस्टेस को उसके मोजों में छुपाकर लाए जा रहे अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान के कस्टम अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राजा बिलाल के मुताबिक तलाशी के दौरान एयर होस्टेस के पास 37,318 डॉलर और करीब 40 हजार सऊदी रियाल बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि एयर होस्टेस के पास से करीब 40 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
शक होने पर ली गई थी तलाशी
खुलासा हुआ है कि वो एयर होस्टेस लाहौर से जेद्दा जा रही थी। वो पाकिस्तान इंटरनेशनल की PIA फ्लाइट में सवार थी। बताया जा रहा है कि कस्टम को पहले मुखबिर से विदेशी करेंसी की तस्करी होने की इत्तेला मिली थी। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर जब एयरहोस्टेस की तलाशी ली तो उसके मोजों से विदेशी करेंसी नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। पाकिस्तान कस्टम अधिकारियों ने एयर होस्टेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जांच टीम के हवाले कर दिया है।
तस्करी रोकने की कवायद
पाकिस्तानी डिप्टी कलेक्टर राजा बिलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री और एफबीआर चेयरमैन के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार करेंसी की तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए PIA के तमाम आला अफसरों को भी सूचित किया जा चुका है कि इस सिलसिले में किसी भी पीआईए के अफसरों को बताया जा चुका है कि स्मग्लिंग रोकने के लिए किसी भी कर्मचारी की कभी भी तलाशी ली जा सकती है।
ADVERTISEMENT
कई पासपोर्ट के साथ पकड़ी गई थी महिला अटेंडेंट
इससे पहले साल 2024 की शुरुआत में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। तब कनाडा जाने वाली फ्लाइट में तैनात PIA की एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को टोरंटो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। उसके पास कई पासपोर्ट भी बरामद हुए थे। पीआईए की फ्लाइट पीके-789 से टोरंटो पहुंची हिना सानी को कनाडा के इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। उसके सामान में अलग-अलग लोगों के कई पासपोर्ट मिले थे। खुलासा है कि अपने पासपोर्ट के अलावा किसी और के पासपोर्ट के साथ यात्रा करना अंतरराष्ट्रीय अपराध माना जाता है। सूत्रों से पता चला है कि सानी को पहले भी कनाडा में ऐसे सामान के साथ पकड़ा गया था जिन्हें लाने पर पाबंदी है। उस वक्त सानी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। ये बात गौरतलब है कि पाकिस्तान की एयरलाइन पीआईए विदेश यात्रा के दौरान कर्मचारियों के लापता होने की अजीबो गरीब समस्या से जूझ रही है।
ADVERTISEMENT
PIA पर खड़े हुए सवाल
कुछ ही अरसा पहले एक मामला नूर शेर का भी सामने आया था। नूर शेर पाकिस्तान से कानाडा के टोरंटो जाने वाली फ्लाइट PK 781 में तैनात 16 सदस्यीय फ्लाइट अटेंडेंट टीम का सदस्य था। शेर के लापता होने का पता तब चला जब वह अपनी निर्धारित वापसी की उड़ान के लिए रिपोर्ट करने में नाकाम रहा। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट पर अपने कर्मचारियों को बनाए रखने की क्षमता के बारे में चिंता पैदा कर दी हैं। अब तक कम से कम 14 चालक दल के सदस्य, पुरुष और महिला दोनों जनवरी 2023 से भाग चुके हैं।
गायब हुईं एयर होस्टेस
इससे पहले 2022 में पांच क्रू मेंबर बिना किसी सुराग के लापता हो गए थे। जबकि इस साल की पहली घटना में, एयर होस्टेस फैजा मुख्तार जनवरी में एक लेओवर के दौरान कनाडा में कथित तौर पर गायब हो गई थी। इस्लामाबाद से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट पीके 781 में तैनात मुख्तार ने वापसी की फ्लाइट के लिए रिपोर्ट नहीं किया और अपने पीछे चार साल का बेटा छोड़ गई। एक और मामला फ्लाइट स्टीवर्ड जिब्रान बलूच का था, जो टोरंटो में अपने होटल के कमरे से लापता था।
ADVERTISEMENT