तमंचेबाज़ आशिक़ की गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बच्चे को लेने माशूक़ा के घर अजब-गजब तकनीक से घुसा

ADVERTISEMENT

तमंचेबाज़ आशिक़ की गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बच्चे को लेने माशूक़ा के घर अजब-गजब तकनीक से घुसा
social share
google news
  • पिस्टलबाज़ आशिक़ गिरफ़्तार

  • लड़की के घर ज़बरदस्ती घुसा लवर

  • रिवॉल्वर लहराकर डराने की कोशिश

  • ADVERTISEMENT

    ये जिस नौजवान को आप पुलिस के बीच देख रहे हैं ये वही शख़्स है जो अपनी माशूका और कथित पत्नी को बिना लाईसैन्स वाली रिवॉल्वर के साथ उसके घर से जबरन लेने पहुंच गया. लेकिन परिवार द्वारा विरोध करने पर पुलिस को बुला इस सनकी आशिक़ को पकड़वा दिया गया. पुलिस अब गिरफ्तारी के बाद इसकी जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई का भरोसा भी दे रही है.

    ये मामला पंजाब के मुक्तसर जिले के तरमाला गाँव का है जहां 21 जुलाई को शाम 4:00 बजे के करीब उत्तरांचल के गांव का रहने वाला एक नौजवान लड़की के घर आ पहुंचा. ढाई साल पहले ये तरमाला गांव की एक लड़की जो हनुमानगढ़ में काम करती थी उसके बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले गया था. ढाई साल में इस लड़की के घर में एक लड़के का जन्म हुआ. लेकिन इसी दौरान लड़की और इस सनकी आशिक़ के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और लड़की वहां से भाग कर अपने परिवार के पास आ गई.

    ADVERTISEMENT

    कई बार लड़के ने अपने बेटे और तथाकथित पत्नी को ले जाने के लिए फोन किया. जब लड़की से बातचीत की तो वो जाने को तैयार नहीं हुई और आखिर में ये आरोपी ने 315 बोर का पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंच गया. वहां जाकर ये जबरदस्ती लड़की और उसके बच्चे को ले जाने के लिए परिवार पर दबाव डालने लगा. मामला बढ़ता गया तो परिवार के विरोध के बाद पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करवा दिया गया.

    ADVERTISEMENT

    इस मामले में थानेदार साहब ने बताया कि उनके पास सूचना आने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से बिना लाइसेंस पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी ढाई साल पहले हनुमानगढ़ में कहीं काम करता था जहां लड़की का परिवार भी काम करता था. वहीं से ये लड़की को बरगला कर भगा कर ले गया था. ढाई साल में एक बेटे ने जन्म लिया और जब लड़का और लड़की की आपस में अनबन शुरू हो गई तो लड़की भाग कर अपने परिवार के पास वापस आ गई. कई बार लड़का लड़की को ले जाने की बात कर चुका था लेकिन परिवार मान नहीं रहा था और आखिर में लड़का हथियार लेकर लड़की के घर पहुंचता गया. पुलिस का कहना है कि आगे जांच जारी है और जो भी जांच में सामने आएगा वैसे ही कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜