PFI: ये गद्दार 42 संगठन हैं बैन, लेकिन बैन से क्या फर्क पड़ता है ?
PFI: अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेन्शन एक्ट (UAPA) के तहत केंद्र सरकार किसी संगठन को 'गैरकानूनी' या 'आतंकवादी' घोषित कर सकती है। कुल 42 संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया गया है।
ADVERTISEMENT
अभिषेक भल्ला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
42 Banned Organisation of India: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके 8 सहयोगी संगठनों को 5 साल के लिए बैन कर दिया है, लेकिन सवाल ये है कि इस बैन का क्या कोई असर होता है ? जब तक अदालत आरोपियों को दोषी न मान ले, तब तक इन संगठनों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। बेशक गृह मंत्रालय सबूतों के आधार पर ही इन संगठनों को बैन करती है, लेकिन अंतत: अदालतें ही ये तय करती है कि आरोपी दोषी है या नहीं। कुछ लोगों को सजा होती तो कुछ लोग इस दौरान बरी हो जाते हैं। जो छूट जाते है और फिर अपना काम चालू कर देते है और जो बंद होते है, वो जेलों से साजिशें रचते रहते हैं। तो फिर बैन का क्या मतलब ? पैसे इन्हें मिलता, बस एकाउंट नंबर बदल जाता है। काम वो ही जारी रखते है।
जिन संगठनों को बैन किया गया है, उनके नाम।
ADVERTISEMENT
1- बब्बर खालसा इंटरनेशनल
2- खालिस्तान कमांडो फोर्स
ADVERTISEMENT
3- खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
ADVERTISEMENT
4- इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
5- लश्कर-ए-तैयबा/पासबन-ए-अहले हदीस
6- जैश-ए-मोहम्मद / तहरीक-ए-फुरकान
7- हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्मा (एयूयू)
8- हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट
9- अल-उमर-मुजाहिदीन
10- जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
11- यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
12- असम का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
13- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
14- यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)
15- पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK)
16- कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी)
17- कंगलेई याओल कंबा लुप (केवाईकेएल)
18- मणिपुर पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट
19- ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स
20- नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
21- लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE)
22- स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI)
23- दीदार अंजुमन
24- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)
25- माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी)
26- अल बदर
27- जमियत अल मुजाहिद्दीन
28- अल कायदा-अल कायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट
29- दुख्तारन-ए-मिल्लत (DEM)
30- तमिलनाडु लिब्रेशन आर्मी (TNLA)
31- तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (TNRT)
32- अखिल भारत नेपाली एकता समाज (ABNES)
33- संयुक्त राष्ट्र की Prevention and Suppression of Terrorism लिस्ट में शामिल संगठन
34- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) इसके सभी सहयोगी प्रमुख संगठन
35- इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
36- गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA), इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट संगठन
37- कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
38- इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया/दाएश/इस्लामिक स्टेट इन
खुरासान प्रांत (ISKP)/ISIS विलायत खुरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम-खुरासान (ISIS-K) और इसके सभी संगठन
39- नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) और इसके सभी संगठन
40- खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF)
41- तहरीक उल मुजाहिद्दीन
42- जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान और इसके सभी घटक
इन पर पूरी तरह से चोट तब लगेगी, जब सभी आरोपियों को सजा होगी। इनके आकाओं की कमर टूटेगी और पैसा का फ्लो रुकेगा।
ADVERTISEMENT