सबसे बड़ी पड़ताल! पीयूष जैन के पास मिला अकूत ख़ज़ाना दरअसल किसी और का है?

ADVERTISEMENT

सबसे बड़ी पड़ताल! पीयूष जैन के पास मिला अकूत ख़ज़ाना दरअसल किसी और का है?
social share
google news

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास सैकड़ों करोड़ की दौलत कहां से आई? क्या वाकई ये सारा पैसा पीयूष जैन का ही है? या फिर इत्र कारोबारी पीयूष किसी बड़े सिंडिकेट का हिस्सा है? सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि चुनाव से पहले इत्र कारोबारी के घर रेड क्या इशारा करती है?

करीब 200 करोड़ कैश, करीब 400 करोड़ की प्रॉपर्टी, 23 किलो सोना मिला, कई टन चांदी। क्या कोई इत्र बेचने वाला इतनी अकूत दौलत कमा सकता है, या फिर मामला कुछ औऱ है? हर कोई ये समझना चाहता है कि एक इत्र कारोबारी के पास सैकड़ों करोड़ की दौलत कहां से आई? क्या इत्र कारोबार में इतना मुनाफा होता है. जो कुछ ही सालों में इंसान को अरबों के साम्राज्य का मालिक बना देता है? कानपुर पुलिस ने पीयूष जैन को अरेस्ट कर लिया, उसे 14 दिन के लिए जेल भी भेज दिया गया है, लेकिन इस रेड के बाद की असली कहानी शायद कुछ और है। और पीयूष जैन के वहां से मिला ये कुबेर का खज़ाना किसी बड़े सिंडिकेट की तरफ इशारा कर रहा है।

कारोबारी पीयूष से लगातार सवाल किए जा रहे हैं कि उनके पास पैसा कहां से आया, लेकिन जानकारी के मुताबिक फिलहाल पीयूष जैन मुंह खोलने को तैयार नहीं है। एक तरफ वो जेल में चादर तान के सो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पिछले 60 घंटे से भी ज्यादा वक्त से बिना झपकी लिए सरकारी अधिकारी नोटों की गिनती करने में लगे हुए हैं। अभी तो कन्नौज में पीयूष के घर से मिली 300 चाबियों का ताला ढूंढना तो बाकी ही है। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे कोई इतनी दौलत बिना सरकार की नज़र में आए जमा कर सकता है। इसमें ज़रूर किसी बड़े सिंडिकेट का हाथ हो सकता है जिसका खुलासा होना अभी बाकी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜