Honour Killing की Inside Story! पड़ोसियों के तानों ने बना दिया एक भाई को कातिल!

ADVERTISEMENT

Honour Killing की Inside Story! पड़ोसियों के तानों ने बना दिया एक भाई को कातिल!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पुलिस को रो रोकर सुनाया अपना दर्द

point

पड़ोसी दिन रात मारते थे घरवालों को ताना

point

अपनी दो बेटियों को देखकर डर गया था

Meerut Honour Killing: मेरठ के एक गांव में शुक्रवार की सुबह सरेआम आनर किलिंग की वारदात के सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। इस वारदात का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सारे मुल्क में हैरानी हो रही थी। मामला सामने आया था कि अपनी झूठी शान की खातिर एक भाई ने इसलिए अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी क्योंकि उसे अपने बदनामी का डर था। और उसकी बहन अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहती थी। 

पुलिस को सुनाई रो रोकर पूरी दास्तां

लेकिन जब इस वारदात के आरोपी हसीन ने पुलिस को पूरा किस्सा सुनाया तो हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। बड़े भाई हसीन ने कहा वो तो खुद मेरी बेटी जैसी थी। उसे मारना नहीं चाहता था। मगर क्या करता, वो रुकने का नाम नहीं ले रही थी। बार-बार गैर मजहबी लड़के के पीछे भाग रही थी। और उसकी हरकतों ने आस पड़ोस के लोगों के मुंह खोल दिए थे। सब उसके लिए गलत बात बोलते थे। 

Meerut Honour Killing
बड़े भाई हसीन ने पुलिसवालों को बताया कि अगर अमरीशा जिंदा रहती तो बाप की इज्जत मिट्टी में मिल जाती

'पड़ोसियों के ताने बर्दाश्त नहीं हो रहे थे'

ये बात बर्दाश्त के बाहर हो गइक जब लोग कहने लगे कि हमने बेटी को गलत काम में उतार दिया है। उसे दूसरों के घर भेजकर गलत काम करा रहे हैं। उससे गंदा काम कराकर गंदी कमाई लेते हैं। इतना कहकर हसीन पुलिसवालों के सामने फूट फूटकर रोने लगा। नंगलाशेखू गांव में हुई इस वारदात का वीडियो सामने आने के बाद मृतक अमरीशा के बड़े भाई ने मर्डर की जो वजह सुनाई उसे सुनकर खुद पुलिसवाले ताज्जुब में पड़ गए। हसीन ने कहा - बहन को मारने की वजह केवल हिंदू लड़के से उसकी मोहब्बत नहीं थी, बल्कि पड़ोसियों के वो ताने भी थे, जो इस परिवार को दिनरात सुनने मिल रहे थे।

ADVERTISEMENT

दिन रात मारते रहते थे ताने

ऑनर किलिंग का आरोपी और बड़ा भाई हसीन अपनी लाड़ली बहन अमरीशा पर कभी हाथ भी नहीं उठाता था। लेकिन पिछले एक साल से वो अमरीशा के रवैया से दुखी था। क्योंकि इस एक साल के दौरान उसके पड़ोसियों ने अमरीशा को लेकर जो जो कहा वो सुन सुनकर हसीन के कान पक गए थे। पड़ोसी दिन रात सुबह शाम अमरीशा के लिए गलत बातें करते रहते थे। मार्च से अब तक वो 3 बार घर से भाग चुकी थी। और हर बार वो अपने प्रेमी के घर से मिली। शहर होता तो बात दब जाती लेकिन गांव में आज भी लोग इसे इज्जत का सवाल मानते हैं। गांव और पड़ोसियों में अमरीशा को लेकर बहुत गलत बातें हो रही थीं। लोग तो हसीन के घरवालों से यहां तक कहने लगे थे कि तुम अपनी लड़की से गलत काम करा रहे हैं और उसी गंदे काम की कमाई खा रहे हो।

बहनों का जीवन बर्बाद हो रहा था

जिस वक्त हसीन भरी भीड़ के सामने बीच सड़क पर अपनी बहन का गला दबा रहा था तो भीड़ से एक ही बात कह रहा था, ये जिंदा रही तो बाप मर जाएगा, उसकी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। इसलिए इसका मरना अब जरूरी है। हसीन ने पुलिसवालों को बताया कि आसपास के लोग  उसके परिवार को आते-जाते ताने देते रहते थे। आपस में इस परिवार को लेकर गलत बातें करते थे। इन तानों से पूरा परिवार दुखी हो चुका था। पूरे घर की इज्जत मिट्टी में मिल चुकी थी। यहां तक कि अमरीशा की वजह से उन बहनों की जिंदगी तबाह होने लगी थी जिनकी शादी हो चुकी है। क्योंकि इसके किस्से कहानियों ने बहन के ससुराल वालों के जेहन में जहर घोल दिया था। वो लोग बहनों के साथ बुरा बर्ताव करने लगे थे। और सबकी जड़ में अमरीशा थी, लिहाजा गुस्से में आकर उसे मार डाला। 

ADVERTISEMENT

अपनी बेटियों को देखकर डर गया था हसीन

अमरीशा को मारने वाला आरोपी हसीन घर में सबसे बड़ा है। शादी शुदा हसीन के दो बेटियां हैं। हालांकि वो अभी बहुत छोटी हैं, जबकि पूरा परिवार साथ ही रहता है। लेकिन अमरीशा के रवैये ने उसके दिल में डर पैदा कर दिया था क्योंकि उसे लगने लगा कि कहीं उसकी बेटियां भी अपनी बुआ के रास्ते पर न चली जाएं। बहन की बदनामी का दाग उसकी अपनी बेटियों के भविष्य को भी बर्बाद न कर दे। आज तो परिवार अमरीशा की हरकतों पर बदनामी झेल रहा है, कहीं आने वाले दिनों में ये बदनामी घर की नई पीढ़ी का जीवन न बिगाड़ दे, इसलिए जैसे ही अमरीशा ने बुधवार को प्रेमी से निकाह की जिद की तो गुस्से में आगबबूला हसीन ने उसे पीटा सड़क पर पटका और मार डाला।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜