तीन वीडियो और सच ! थार से उतर कर भागते हुए लोग, पहिये के नीचे पड़ा किसान!
People running away from Thar, Farmer lying under the wheel!
ADVERTISEMENT
समर्थ श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के अब वीडियो सामने आने लगे हैं। एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें टक्कर मारने वाली गाड़ी 'थार' को रोककर कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। थार जहां रुकी है, उसके पिछली पहिए के पास एक शख्स घायल हालत में पड़ा है और पीछे कई लोग भागते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एसयूवी 'थार' में सवार दो लोग किसानों को कुचलने के बाद वाहन से भागते हुए नजर आ रहे हैं। किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर कार में होने का आरोप लगाया था। हालांकि, घटना के वक्त आशीष मिश्रा ने दूसरे कार्यक्रम में होने का दावा किया था। इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर कांड का ये वीडियो ट्वीट किया है। क्राइम तक इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में एक गाड़ी किसानों को कुचलते हुए नजर आ रही है। अब तक ये कहा जा रहा था कि किसानों के पथराव से गाड़ी असंतुलित होकर भीड़ पर चढ़ी, लेकिन अगर इस वीडियो की प्रमाणिकता सही हुई तो फिर मामला गंभीर होना तय है।
ADVERTISEMENT