Pawan Khera: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार
Pawan Khera: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
सुप्रिया भारद्वाज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें डीसीपी एयरपोर्ट देवेश महला और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बीच बहस हो रही है। थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है। खेड़ा को ट्रांजिट रिमांड पर असम पुलिस यहां से लेकर जाएगी।
पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। उसी वक्त उन्हें रायपुर जाने से रोका गया। कांग्रेस ने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है।
ADVERTISEMENT
कांग्रेस का आरोप है कि ये राष्ट्रीय अधिवेशन को बधित करने का प्रयास है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी।
बीजेपी ने इस टिप्पणी के बाद शिकायत दर्ज कराई थी। उधर, कांग्रेस के नेता इस कार्रवाई के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT