Patna News : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट, जांच में निकला ये सच

ADVERTISEMENT

Patna News : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट, जांच में निकला ये सच
patna Airport
social share
google news

पटना से शुभम लाल की रिपोर्ट

Patna Bomb Threat : राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब किसी अनजान व्यक्ति ने फोन करके हवाई अड्डा पर बम रखे जाने की सूचना दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन कॉल आने के बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने पूरे एयरपोर्ट इलाके की गहन छानबीनकी. इस मौके पर बमस्क्वायड टीम को भीबुलाया गया था. हालांकि काफी देर  तक जांच पड़ताल करने के बाद कुछ भी बरामद नहीं हुआ. 

Patna Airport सांकेतिक फोटो

पुलिस के मुताबिक, किसी ने फर्जी सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल की है. इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. पटना एयरपोर्ट पर कोई भी अधिकारी बयान देने से बचते रहे. इस मामले में जांच एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया किअनजान व्यक्ति का फोन कॉल आने पर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया था. बम निरोधक दस्ते को फोन कर बुलाया गया. पूरे परिसर को बम निरोधक दस्ते ने काफी बारीकी से छानबीन करने के बाद वापस चली गई.

ADVERTISEMENT

पटना एयरपोर्ट में बम के मामले में एसएसपी ने बताया कि समस्तीपुर के एक युवक ने फोन करके बम प्लांट होने की बात की थी. जिसके बाद सुरक्षा जांच सघन रूप से की गई. और कुछ बरामद नहीं हुआ. युवक को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है. युवक नशे में था. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने फोन को भी बरामद कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜