10 रुपये की सिगरेट के लिए हत्या, व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, बीच बचाव करने वाले पर भी फायरिंग
बिहार के पटना सिटी के फतुहा में महज एक सिगरेट ना देने पर दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पटना में अपराधी बेलगाम
सरेआम की फायरिंग
मौके से बाइक छोड़ कर फरार
पटना से राजेश कुमार झा की रिपोर्ट
Patna: पटना के मकसूदपुर इलाके में सिगरेट ना देने पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार रविदास को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पास ही खड़े उसके भाई रमन दास के हाथ में भी गोली लगी है। रवि दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि रमन दास को इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
सिगरेट नहीं दी तो मार दी गोली
रविदास के परिजनों के मुताबिक रात 10 बजे रविदास दुकान बंद कर घर में सोया हुआ था तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये और दुकानदार को आवाज लगाई। रविदास ने घर से बाहर निकल कर कहा की अब दुकान बंद हो गई है लिहाजा सिगरेट नहीं मिल सकती। फिर क्या था मोटरसाइकिल सवार अपरधियों ने पिस्टल निकाला और दनादन गोली चला दी।
ADVERTISEMENT
बीच बचाव करने वाले पर भी फायरिंग
इस गोली कांड में रविदास और पास ही खड़े उसके भाई रमन दास को गोली लग गई रविदास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि रमन घायल हो गया। इस गोली काण्ड के बाद पूरे इलाके लोगों की भीड़ जुटते देख तीनों अपराधी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर वहाँ से फरार हो गए। पुलिस मोटरसाइकिल के नंबरों की मदद से कातिलों की तलाश में जुटी है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT