Patna Firing : पटना में हो रही फायरिंग की घटना, तमाशबीन बनी खड़ी नजर आ रही बिहार की पुलिस
Patna Firing : रविवार को पटना सिटी में हुई 50 राउंड फायरिंग की घटना के बाद सोमवार की सुबह एक बार फिर फायरिंग से पटना पूरी तरह से दहल गया। ये सब कुछ उस वक़्त हुआ जब बिहार के डीजीपी अपने महकमें के आला अफसरों को मुस्तैदी का पाठ पढ़ा रहे थे। रविवार क
ADVERTISEMENT
पटना में रविवार की शाम से ही जबरदस्त बवाल जारी है। लेकिन सोमवार की सुबह एक बार फिर फायरिंग की वारदात ने बिहार के पुलिस महकमें को बुरी तरह से झकझोकर कर रख दिया है। पटना में हुई सबसे ताजा फायरिंग मृतक गौतम का शव लाए जाने के बाद हंगामे के दौरान हुई। पिछले 24 घंटे से इलाके में तनाव बना हुआ है..और पटनापुलिस हालात पर काबू करने के बजाए तमाशबीनी बनी दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री आवास से महज 35 किलोमीटर दूर, दो गुटों में मारपीट होगई.. गोलीबरी फायरिंग, आगजनी... तोडफोड़... सबकुछ हुआ है पटना सिटी में... एक तरफ अधिकरी कानून व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे.. दूसरी तरफ उपद्रव चल रहा था......
पटना में वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है 50 राउंड गोलियों की फायरिंग जिसने शहर को दिन दहाड़े थर्राकर रख दें उसका चेहरा कैसा होगा...किसी भी शहर में दिन दहाड़े अगर 45 से 50 राउंड गोलियां चलें....और वो गोलियां पुलिस की बजाए दबंग लोग चलाएं...तो अंदाजा लगाइये कि वहां का आलम कैसा होगा...बिहार की राजधानी पटना का हाल भी कुछ ऐसा ही है.... यहां नदी थाना के जेठूली गांव में गोलीबारी क्या हुई...लोगों का गुस्सा उबाल मारने लगा...पटना में बवाल, कानून व्यवस्था पर सवाल। जाहिर है जब ये हाल सूबे की राजधानी का है...तो बवाल के साथ साथ सवालों का उठना लाजमी है...बताया यही जा रहा है कि इस कांड में पार्किंग विवाद ही पूरे बवाल की जड़ है... और इस पूरे बवाल में जिन पांच लोगों का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है उनमें हैं...
उमेश राय, राम प्रवेश राय, सतीश यादव उर्फ बच्चा राय, रीतेश राय और संजीत राय।
ADVERTISEMENT
इस गोली कांड के बाद पूरे गांव के लोग एक जगह इकट्ठा हो गए और आरोपियों के घर पर भीड़ ने धावा बोल दिया...और फिर जो कुछ हुआ उसका तमाशा सारी दुनिया ने देखा...आरोप है कि उमेश राय और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। चश्मदीदों की मानें तो उन लोगों ने करीब 45 राउंड फायर किए जिससे पांच लोगों को गोली लगी। जिसमें से गौतम नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रौशन कुमार का अस्पताल में दम टूट गया।
यहां एक सवाल जरूर खड़ा हो गया कि आखिर असल में ये पूरा झगड़ा क्या वाकई पार्किंग को लेकर हुआ या फिर इसके पीछे की वजह जमीन पर कब्जे को लेकर है... असल में बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड का आरोपी बच्चा राय उर्फ सतीश यादव पुराना भूमाफिया है...और पूरे इलाके में उसको लेकर इसी तरह की बातें होती हैं कि वो दूसरों की ज़मीन हड़पकर ग़लत तरीके से पैसे कमाता है। सुगबुगाहट है कि यहां भी मामला ज़मीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ है...और उसकी हरकतों से गांव के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं...घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस तफ्तीश का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बच रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT