Viral News: ट्रेन चालक ने लगाए ब्रेक, तब जाकर बची बच्चे की जान

ADVERTISEMENT

Viral News: ट्रेन चालक ने लगाए ब्रेक, तब जाकर बची बच्चे की जान
Social Media
social share
google news

Viral News: ट्रेन (Train) का इंजन बदले जाने के दौरान ट्रैक पर बैठे बच्चे की जान चालक ने बचा ली और अचानक ट्रेन रोक दी.  ऐसी ही एक घटना कूचबिहार के बामनहाट स्टेशन पर हुई.  अलीपुरद्वार की बामनहाट पैसेंजर ट्रेन (Passenger saved Child life) में इंजन बदलने का काम चल रहा था, सिवाय कुछ देर के जब यात्री स्टेशन पर उतर गए।  रेलवे लाइन के पास के इलाके की कुछ स्थानीय महिलाएं रेलवे लाइन के बगल में काम करने में व्यस्त थीं.  उनका एक बच्चा लाइन में खेलता नजर आ रहा है।  जैसे ही पैसेंजर ट्रेन नजदीक आई तो परिजन बच्चे को लाइन से हटाते नजर नहीं आए।  चालक को मजबूर होकर इंजन को ब्रेक लगाना पड़ता है।  

 

Viral News:  इसके बाद लोको पायलट अभिजीत बिस्वास और सहायक चालक चंदन कुमार ने बच्चे की जान बचाने की कोशिश की।  सहायक चालक ट्रेन से उतरा और बच्चे को गोद में ले लिया।  यह नजारा देख बच्चे की मां दौड़ती हुई आई।  बाद में चालक ने बच्चे को मां को सौंप दिया।  पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के डीआरएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन की शंटिंग के दौरान बच्चा नशे में था.  चालकों के प्रयास से बच्चे की जान बच गई।  लोको पायलट अभिजीत विश्वास और उनके सहायक चंदन कुमार को रेलवे जल्द ही सम्मानित करेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜