गुरुग्राम के इसी मकान में बनी थी संसद में घुसपैठ की 'प्लानिंग', 13 साल की बच्ची ने पहचाना आरोपी
Parliament Security Gurugram Connection: खुलासा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में जब पुलिस में जांच को आगे बढ़ाया तो तफ्तीश का एक सिरा गुरुग्राम के इस मकान पर आकर रुक गया।
ADVERTISEMENT
Planning in Gurugram : गुरुग्राम के सेक्टर 7 का मकान नंबर 67 ...ये मकान इस वक़्त देश की तमाम आला खुफिया एजेंसियों के कब्जे में है और इस मकान का जर्रा जर्रा खंगाला जा रहा है। क्योंकि इसी मकान में नई संसद भवन में घुसपैठ की पूरी प्लानिंग तैयार हुई थी। ऐसा सच खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने उजागर किया है।
एक मकान में आकर रुकी तफ्तीश
खुलासा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में जब पुलिस में जांच को आगे बढ़ाया तो तफ्तीश का एक सिरा गुरुग्राम के इस मकान पर आकर रुक गया। छानबीन में पता चला कि इसी मकान में वो चार आरोपी आकर ठहरे थे जिन्हें संसद की सुरक्षा को भेदने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मकान का मालिक विक्की शर्मा है जिसे उसके जानने वाले विक्की जंगली के नाम से भी जानते और पुकारते हैं। विक्की की पत्नी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और खुलासा यही है कि विक्की का अपना एक अतीत है जिसका वास्ता जुर्म की दुनिया से भी है।
जुर्म की दुनिया से पुराना ताल्लुक
विक्की यूं तो घर की गाड़ी चलाने के लिए ऑटो चलाता है। मगर उसकी बीती हुई जिंदगी में कई दाग हैं जिन्हें पुलिस ने देख लिया। बताया जा रहा है कि 80 और 90 के दशक में यही विक्की फौजी गैंग का गुर्गा था। जैसे ही विक्की पकड़ा गया तो आस पड़ोस के लिए कई लोग भी पुलिस के सामने आ गए और उन्होंने कई ऐसी बातों को उजागर किया जिससे विक्की के चाल चलन पर सवाल उठने लगे। पुलिस जान ही चुकी है कि विक्की पहले गैंग में भी रह चुका है। और पुलिस मानकर चलती है कि चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए। उसी तर्ज पर विक्की भी कुछ न कुछ तो गलत कर ही रहा है। खुलासा तो ये भी है कि विक्की के घर जब पुलिस पहुँची तो विक्की के साथ उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया और घर में मौजूद छोटी बच्ची से भी सवाल जवाब करने से नहीं चूकी पुलिस।
ADVERTISEMENT
विक्की के घर में रची गई प्लानिंग
अब दावा यही किया जा रहा है कि संसद में सुरक्षा को कैसे भेदा जाए इसकी सारी प्लानिंग इसी विक्की के घर पर बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि विक्की नशा करने का आदी है। और गैंग्स्टर से ताल्लुक की बात भी सामने आ ही चुकी है। ऐसे में माना जा सकता है कि उसकी कुछ हरकतें कानून के खिलाफ और गैंग्स्टरों के साथ की होंगी।
13 साल की बच्ची ने पहचाना
पता ये चला है कि विक्की की 13 साल की बेटी ने आरोपी सागर को पहचान लिया है क्योंकि उसका कहना है कि ये अंकल पहले भी आते रहे हैं। और एक रात पहले भी यहीं आकर ठहरे थे। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में कुल चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्वीरों से पता चलता है कि दो आरोपी लोकसभा की गैलरी के माध्यम से छलांग लगाते हुए कार्यवाही के बीच पहुंचे...उनके हाथ में स्मोक स्प्रे था, जिसकी मदद से उन्होंने पूरी संसद में रंग-बिरंगा धुआं फैला दिया, ये दोनों आरोपी लोकसभा सांसद की तरफ से जारी विजिटर पास की मदद से ही दर्शक दीर्घा में पहुँचे थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT