संसद में घुसपैठ के असली मास्टरमाइंड की तलाश में निकली पुलिस, 6 राज्यों तक फैली जांच

ADVERTISEMENT

संसद में घुसपैठ के असली मास्टरमाइंड की तलाश में निकली पुलिस, 6 राज्यों तक फैली जांच
संसद के भीतर पहुँचा घुसपैठिया
social share
google news

Parliament Security Breach : 13 दिसंबर 2023 ये तारीख हिन्दुस्तान में अब बरसों बरस याद रखी जाएगी, जब पार्लियामेंट हमले की बरसी के रोज एक बार फिर खोखले दावों की धज्जियां सरेआम उड़ती देखी गई। जब संसद की सुरक्षा में ऐसी सेंध लगी जिसे भरने और इससे पार पाने में शायद कई बरस लग जाएं। सवाल हरेक के जेहन में है। 

संसद की सुरक्षा पर उठे सवाल


 

सुरक्षा के सटीक सवाल

सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक कैसे हो गई?

ADVERTISEMENT

अभेद्य सुरक्षा में सेंध लगी तो कैसे लगी?

सदन के अंदर 'घुसपैठ' का सच क्या है? 

ADVERTISEMENT

6 चेहरों की साजिश पर विस्फोटक खुलासा

ADVERTISEMENT

संसद में घुसपैठ का कौन है असली मास्टरमाइंड 

संसद में 'घुसपैठ' की इनसाइड स्टोरी
 

खोखले दावे उड़ा मजाक

अब तक इस नई पार्लियामेंट की सुरक्षा का कुछ ऐसा दावा किया जाता था कि यहां बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सारे दावे और इंतजाम धरे के धरे रह गये। सुरक्षा इंतजाम की पोल पट्टी सब खुल गई क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए संसद की सुरक्षा को ऐसा धुएं में उड़ाया है कि अब दावा मजाक लगने लगा। 

सुरक्षा की कई लेयर को दिया चकमा

यकीन मानिए संसद हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर सुरक्षा धराशायी हो गई। ये तब है जब एजेंसियों के पास अनहोनी के specific इनपुट थे। सवाल यही है कि सुरक्षा के पुख्ता इंजताम थे, तो कैसे कई लेयर को चकमा देते हुए दो आरोपी लोकसभा के अंदर तक पहुंच गये। इसे समझने के लिए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी वारदात के बारे में बताते हैं।

दो लोगों को मौके से पकड़ा पुलिस ने चार लोग गिरफ्तार किए

दो अंदर दो बाहर

दोपहर के तकरीबन एक बजकर एक मिनट हुए थे, तभी लोकसभा के अंदर ऐसे हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। विजिटर के वेश में आया एक आरोपी गैलरी से सदन में कूद गया जबकि दूसरा कूदने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिस वक्त सदन के अंदर हंगामा मचा,ठीक उसी वक्त 2 आरोपी संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, ठीक वैसी ही कलर स्मोक के साथ जो लोकसभा के भीतर तस्वीरों में झलके। एक आरोपी नारेबाजी करते हुए कैमरे में कैद हुई, जो नारा लगा रही थी।  लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के सुरक्षा घेरे को तोड दिया गया, इस खबर ने पूरे देश को... हिलाकर रख दिया।मौके से सुरक्षा एजेंसियों को चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

फुल प्रूफ प्लानिंग

शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि,फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ साजिश को अंजाम दिया गया, जिसमें 6 लोग शामिल है। जांच एजेंसियों से मिली डिटेल के मुताबिक साजिश के तार महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और यूपी से जुड़े हुए है क्योंकि 

चार राज्यों के छह लोग

वारदात में शामिल आरोपी अलग-अलग राज्य के हैं। 6 लोग शामिल थे, गुरूग्राम ललित झा के घर पर रूके 13 दिसंबर पांच लोग गुरूग्राम से निकले, चार लोग संसद के आसपा, दो लोग बाह और दो लोग अंदर हंगामा करते है दो फारार है, एक की पहचान नही है
संसद में घुसपैठ की पुख्ता प्लानिंग की गई, संसद में घुसने के लिए विजिटर पास बनवाया और सदन के अंदर हंगामा करने के लिए कलर स्पे अपने जूते में लेकर गये थे।  

असली मास्टरमाइंड कौन?

जांच-एजेंसियों को अंदेशा है कि ये चेहरे मोहरे हैं असल मास्टरमाइंड कोई और है...क्योंकि....संसद में विजटर बनकर जाना है, गैलरी से कूदना है और जूते में कलर स्प्रे लेकर जाना है, ये सुनियोजित साजिश के बिना संभव नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜