लड़कियों की Boxing में उतर गया 'मर्द'? Paris Olympics में Female Boxer की तोड़ी नाक, बेईमानी पर बवाल
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की महिला बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। इटली की महिला बॉक्सर एंजेला ने मुकाबला शुरू होने के कुछ ही सेकंड्स के भीतर फाइट से अपना नाम वापस ले लिया। आरोप लगाया कि खलीफ की ताकत मर्दों जैसी है और उसके महिला होने पर शक है। इसी के बाद पता चला कि खलीफ पिछले साल ही World Boxing Championship के Gender Eligibility Test में Disqualify हो चुकी हैं!
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
46 सेकंड में ही नाम वापस लिया इटली की बॉक्सर ने
अल्जीरियाई खिलाड़ी को IOC ने दी थी भाग लेने की इजाजत
पहले भी जेंडर टेस्ट में फेल होकर डिस्क्वालीफाई हो चुकी है
Paris Olympics Controversy: पेरिस ओलंपिक की एक खबर इस वक्त पूरे सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा बरपा रही है। जिसे देखो वही उस खबर को देखकर अपने अपने तरीके से रिएक्ट कर रहा है। असल में मामला महिला बॉक्सिंग से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके जिस सच को लेकर पूरी दुनिया में बहस मुबाहिसा हो रहा है, वो है कि महिलाओं की बॉक्सिंग (Boxing) की फाइट में महिला खिलाड़ी की शक्ल में एक मर्द उतर गया। जिसकी वजह से सामने वाली खिलाड़ी को मैदान छोड़कर हटने को मजबूर होना पड़ा।
ओलंपिक बना बेईमानों का अड्डा!
सोशल मीडिया पर जिस बात को लेकर बहस हो रही है कि क्या पेरिस ओलंपिक में बेइमानों का अड्डा बन गया है। क्योंकि अब तक सिर्फ छह दिनों के भीतर पेरिस ओलंपिक खेलों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हों देखकर ये कहा जाने लगा है कि शायद पेरिस ओलंपिक बेइमानी के मामले में गोल्ड मैडल जीत लेगा। ये बात हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे बल्कि इसी एक बात ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त तूफान मचा रखा है। पेरिस ओलंपिक खेलों में अभी तक एक शूटिंग प्रतियोगिता में तुर्की के शूटर को लेकर ही हंगामा मचा हुआ था लेकिन अब तो बॉक्सिंग (Boxing) की एक इवेंट को लेकर अच्छा खासा बवाल कटा हुआ है।
महिला खिलाड़ी के खिलाफ उतरा मर्द?
अब तक जो कुछ सामने आया है, उसके मुताबिक महिलाओं की बॉक्सिंग (women's boxing) इवेंट में एक मर्द खिलाड़ी उतर गया। चौंकिये नहीं, अगर सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे तथ्यों पर गौर करें तो ऐसा बाकायदा हुआ है। जिसकी वजह से एक बार फिर पेरिस ओलंपिक को लेकर स्पोर्ट्स मैन स्प्रिट यानी खेल भावना को लेकर शक की उंगली और सवाल उठने शुरू हो गए हैं। असल में खुलासा यही है कि ये अजीबो गरीब घटना उस वक्त सामने आई जब अल्जीरिया (Algerian) की बॉक्सर इमान खलीफ (Imane Khelif) और उनका जेंडर टेस्ट अब झगड़े में फंसा नजर आ रहा है।
ADVERTISEMENT
सवालों के घेरे में अल्जीरिया की बॉक्सर
असल में अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर पहले से ही उंगली उठती रही है। क्योंकि उनके खिलाफ पहले भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इस बात का इल्जाम लगता रहा है कि वो महिला हैं ही नहीं। उनकी शारीरिक ताकत और उनका डील डौल हर कुछ महिलाओं से अलग है। मगर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद यानी IOC ने उन्हें ओलंपिक की बॉक्सिंग में शिरकत करने की इजाजत दी है। लिहाजा ओलंपिक खेलों के छठे दिन जब बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता के दौरान खलीफ का मुकाबला इटली की बॉक्सर से हुआ तो वहां जो कुछ हुआ उसने न सिर्फ अल्जीरिया की खिलाड़ी और वहां के खेल अधिकारियों पर सवाल उठने लगे बल्कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद पर भी उंगली उठनी शुरू हो गई।
इटली की बॉक्सर की तोड़ी नाक
दरअसल हुआ ये कि बॉक्सिंग () के 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में राउंड ऑफ 16 के एक मुकाबले में अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ और इटली की एंजेला कैरिनी (Angela Carini ) की फाइट होनी थी। लेकिन महज 46 सेकंड के बाद ही इटली की बॉक्सर ने अपना नाम वापस ले लिया। क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि उनका मुकाबला किसी महिला बॉक्सर ने नहीं बल्कि किसी मर्द बॉक्सर के साथ हो रहा है। इटली की एंजेला कारिनी ने ना सिर्फ रोते हुए मुकाबला छोड़ा, बल्कि विरोधी बॉक्सर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया।
ADVERTISEMENT
गुरुवार को हुई राउंड ऑफ 16 की यह फाइट महज 46 सेकेंड तक चल सकी। इस दौरान इटली की फाइटर 2 बार अपने कॉर्नर पर जाती देखी गई। पहली बार तब जब एक पंच के बाद कॉर्नर पर जाकर अपना हेड गीयर ठीक करवाया था। लेकिन उसके बाद जैसे ही वापस फाइट के लिए आईं और अल्जीरियाई बॉक्सर ने जैसे ही इटली की बॉक्सर को पंच जड़ा तो एंजेला ने फौरन मुकाबले से हटने का इरादा जाहिर करके अपना नाम ही वापस ले लिया।
ADVERTISEMENT
एंजेला कैरिनी (Angela Carini ) ने मुकाबले से हटने के बाद रोते रोते अपनी स्थिति बयां की। उन्होंने कहा,
मैं फाइट करने के लिए रिंग में गई, मैंने हार नहीं मानी लेकिन दूसरा पंच लगने के बाद मुझे बहुत दर्द हुआ। इसलिए मैंने कहा, 'बस अब और नहीं...' मैं बिना शर्मसार हुए इस टूर्नामेंट से बाहर होना चाहती हूं। एंजेला ने कहा कि नाक पर लगे पंच के बाद मैं फाइट को फिनिश नहीं करना चाहती थी
इमान खलीफ जीती मुकाबला
इस 66 किलोग्राम के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ बेशक विजयी घोषित करी दी गई और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई हैं, मगर जीतने के बाद भी उनका नाम विवादों में घिर गया है। और उनकी यह जीत बहुत पेरिस ओलंपिक में अब एक बड़ा बखेड़ा बनकर खड़ा हो गया है। हालांकि क्वार्टरफाइनल में खलीफ का सामना हंगरी की लुका हमोरी से होगा।
जेंडर टेस्ट में हो चुकी है एक बार फेल
जेंडर टेस्ट में हो चुकी है एक बार फेल
बता दें कि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) की तरफ से की गई जेंडर जांच में इमान खलीफ फेल हो चुकी थी। इसी वजह से उन्हें 2023 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से डिसक्वालीफाई (disqualified) कर दिया गया था। IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव (Umar Kremlev) ने उस समय बताया था कि कई एथलीट खुद को महिला एथलीट बताकर खेलों में भाग लेने का प्रयास कर रहे हैं। मगर जांच में पाया गया कि उनके DNA में XY क्रोमोसोम (XY chromosomes) हैं। ऐसे एथलीटों को पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद ने इसके बावजूद इमान खलीफ को फाइट करने की अनुमति दे दी थी।
टेस्टोस्टेरॉन बढ़ा मिला था
इमान खलीफ वैसे एमेच्योर बॉक्सर हैं। पिछले साल की विश्व चैम्पियनशिप में उन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ‘डिस्क्वालीफाई’ किया गया था। क्योंकि जांच के बाद दावा किया गया था कि उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर बहुत बढ़ा हुआ था। अब ओलिंपिक में इमान खलीफ के खिलाफ एंजेला के हटने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठ रहे हैं कि रिंग में महिला के सामने ‘मर्द’ को क्यों उतार दिया गया।
ADVERTISEMENT