Paris Olympics 2024: महिला तैराकी के दौरान 'Sexy कमेंट' पर हुआ Action, ब्रिटिश कमेंटेटर को निकाला गया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का ये तीसरा दिन ही है और तीसरे दिन एक जबरदस्त बवाल सामने आया जब तैराकी की प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला तैराकों के खिलाफ एक ब्रिटिश कमेंटेटर को उनकी अभद्र टिप्पणी की वजह से कमेंट्री पैनल से ही निकाल बाहर किया गया।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
ब्रिटिश कमेंटेटर को ब्रॉडकास्ट ने पैनल से निकाला
ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
विवादों से अछूता नहीं रह सका पेरिस ओलंपिक
Paris Olympics 2024: खेल का मैदान हो या बहस का मंच, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच की खींचतान हमेशा ही देखी जा सकती है। ब्रिटेन के लोगों को जब भी मौका मिलता है तो ऑस्ट्रेलिया पर छींटाकशी करने से नहीं चूकते और ऑस्ट्रेलिया को जब मौका मिलता है तो वो भी मौके पर चौका लगाने से नहीं बाज आते। फ्रांस की राजधानी पेरिस में इन दिनों ओलंपिक का खेल मेला चल रहा है। जहां करीब डेढ़ सौ से ज्यादा मुल्क के खिलाड़ी इस कुंभ में अपने अपने हिस्से की डुबकी लगाने और किस्मत आजमाने के इस मौके को हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं।
ब्रिटिश कमेंटेटर का भद्दा कमेंट
लेकिन इस ओलंपिक में एक ऐसी घटना भी हो गई जिससे बात बातों की हद से निकलकर अब एक्शन की हद तक जा पहुँची क्योंकि बात सिर्फ छींटाकशी और रस्साकशी तक ही सीमित नहीं थी। असल में यहां एक तैराकी की प्रतियोगिता के दौरान ब्रिटिश कमेंटेटर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों को लेकर ऐसी बेहुदगी कर दी की आयोजकों को ब्रिटिश कमेंटेटर के खिलाफ एक्शन लेना ही पड़ा। जिससे ये बात पूरी दुनिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई महिला तैराकों के खिलाफ 'बदतमीजी'
पूरा बवाल तैराकी की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले वूमेन्स टीम इवेंट के बाद हुआ। हुआ ये कि ब्रिटिश कमेंटेटेर बॉब बैलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के खिलाफ जो कमेंट किया वो तमीज के दायरे के बाहर माना जा सकता है। उस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोली ओ'कैलेघन, एम्मा मैककॉन, मेग हैरिस और शायना जैक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अमेरिका और चीनी तैराकों को पछाड़ा।
ADVERTISEMENT
ब्रिटिश कमेंटेटर बॉब की टिप्पणी
इवेंट के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और खेमा अपनी जीत का जश्न मना रहे थे और दर्शकों की शाबाशी ले रहे थे तभी तब बॉब बैलार्ड ने खिलाड़ियों पर कमेंट कर दिया। बैलार्ड ने कहा, 'खैर वे अभी फिनिश कर रहे हैं, आप तो जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं, वो इधर उधर मटकती रहती हैं और सिर्फ मेकअप में वक्त गुजारती हैं।
साथी कमेंटेटर ने टिप्पणी पर आपत्ति जताई
कमेंटेटर बैलार्ड के इस कमेंट उनकी सहायक कमेंटेटर और ब्रिटिश तैराकी चैम्पियन लिजी साइमंड्स ने उनके इस कमेंट को 'अपमानजनक' करार दिया। साइमंड्स की शिकायत पर बैलार्ड हंस पड़े। इन दोनों खिलाड़ियों की इस नोंकझोंक की यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इसके बाद एक्शन में आया ब्रॉडकास्टर यूरोस्पोर्ट। उसने इस कमेंट को लेकर हुए विवाद को दूर करने की गरज से ब्रिटिश कमेंटेटर बैलार्ड को अपने कमेंट्री पैनल से ही हटा दिया। ब्रॉडकास्टर की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया कि बैलार्ड को कमेंट्री टीम से फौरन ही हटा दिया गया है। बैलार्ड ने अभी तक अपनी टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी है।
ADVERTISEMENT
हिजाब पर हुआ बवाल
इसी पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से विवादों की शुरुआत हो गई। इससे पहले विवाद के केंद्र में थीं फ्रांस की धाविका सौंकम्बा सिल्ला। असल में सौंकम्बा पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिजाब पहनकर आने की अनुमति मांग रही थीं। लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। हालांकि बाद में सौंकम्बा सिल्ला और फ्रेंच ओलंपिक समिति के बीच एक समझौता हो गया, जिसके बाद सिल्ला को उद्घाटन समारोह में अपने बालों को ढकने के लिए कैप पहनकर भाग लेने की अनुमति दी गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT