बच्चे की केयरटेकर से हो गया बाप को प्यार, दे दिया इस वारदात को अंजाम

ADVERTISEMENT

बच्चे की केयरटेकर से हो गया बाप को प्यार, दे दिया इस वारदात को अंजाम
social share
google news

आजकल कि बिजी लाइफ में बच्चों के लिए टाइम निकालना माता-पिता के लिए बहुत ही मुश्किल होता है चाहते हुए भी मां बाप अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं गुजार पाते ना ही उनकी प्रॉपर देखभाल कर पाते हैं. ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए अमीर माता-पिता केयरटेकर रख देते हैं .

लेकिन कोलंबिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अपने बच्चे के लिए जिस बाप ने केयरटेकर रखा हुआ था उसी बाप ने उस केयरटेकर पर नजर रखने के लिए घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए.

न्यूयार्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक करोड़पति परिवार के यहां बच्चा पैदा हुआ तो उन्होंने उसकी देखभाल के लिए केयरटेकर की खोज की उन्होंने ऐसे केयरटेकर की को खोज निकाला जो यंग और तेज हो. जिसके बाद एक लड़की उनके बच्चे का ध्यान रखने लगी.

ADVERTISEMENT

केली नाम की ये केयरटेकर यहां नौकरी शुरू कर दी. केली ने बाकायदा इस नौकरी के लिए कोर्स भी किया हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक केयरटेकर के बच्चों की देखभाल करने लगी इसी बीच बच्चे के पिता ने उसके केयरटेकर पर नजर मारना शुरू कर दिया. उसने घर के कई कोनों में खुफिया कैमरा लगा दिया. घर की जिन जिन जगहों पर केयरटेकर ज्यादा समय गुजारती थी वहां वहां उसने चुपके से प्राइवेट कैमरा लगा दिया.

इसी बीच एक दिन महिला को खुफिया कैमरा नजर आ गया, तो उसे शक हुआ उसने उठाकर देखा उसने पाया कि इसमें एक मेमोरी कार्ड भी लगा हुआ है. जब कैमरे के मेमोरी कार्ड के स्टोर में उसने तस्वीरें और वीडियो देख ले तो उसके होश उड़ गए. वो अपनी प्राइवेट तस्वीरें देखकर हैरान रह गई इसके बाद केयरटेकर वहां से अपना सामान समेट कर भाग गई

ADVERTISEMENT

जिसके लिए उसने पहली मंजिल के अपने कमरे की खिड़की से छलांग लगा दिया. केयरटेकर ने फौरन जाकर बच्चे के पिता पर पुलिस में केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की .पूछताछ में बच्चे के पिता ने इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा ये कैमरे मैंने अपने बच्चे की सुरक्षा और घर की सेफ्टी के लिए लगाया था. बाद में कोर्ट में भी ये साबित कर दिया कि ये कैमरा बच्चे की सुरक्षा की और घर की सेफ्टी के लिए लगाया गया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜