कनाडा से आई फिर एक धमकी, पन्नू के निशाने पर वर्ल्ड कप का मैच!
Pannun Bold Threat for Icc World Cup: कनाडा में खालिस्तान के समर्थक और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार वर्ल्ड कप क्रिकेट के अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर धमकी दी है।
ADVERTISEMENT
Pannun Bold Threat for Icc World Cup: सात समंदर पार कनाडा से अब एक और नई धमकी ने हिन्दुस्तान की हवा में दस्तक दी है। लेकिन ये धमकी इतनी दमदार है कि अब तक जिसने भी सुनी सहम गया। क्योंकि अबकी बार इस धमकी का निशाना वो है जो जात पात धर्म मजहब से भी परे पूरे देश को एक धागे में बांध देता है। और वो है क्रिकेट। धमकी देने वाले का नाम है खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू। और निशाना है क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup)।
वीडियो में पन्नू ने किया दावा
जी हां गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में पन्नू दावा करता दिखाई दे रहा है कि उसका टारगेट अहमदाबाद में होने वाला ICCवर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच होगा। हालांकि इसी पन्नू ने कुछ अरसा पहले G-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली के लिए कुछ धमकियां जारी की थी। और दिल्ली पुलिस ने उस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
भारत कनाडा के नाजुक होते रिश्ते
हालांकि गुरपतवंत सिंह पन्नू का ये वीडिओ ऐसे वक़्त में सामने आया है जब भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहे हैं।
ADVERTISEMENT
फ्लाई ओवर की दीवारों पर नारे
इसी बीच पन्नू के उस वीडियो में किसी जगह के फ्लाईओवर की दीवारों पर खालिस्तान के हक में और भारत के खिलाफ नारे लिखे नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए पन्नू ने दावा किया है कि ये सब कुछ यानी जो नारे नज़र आ रहे हैं वो और कहीं नहीं बल्कि भारत में दिल्ली की संसद के पास ही हुआ है और किसी को कानों कान खबर भी नहीं हो सकी। पन्नू का दावा है कि दिल्ली में ISBT के इलाके में दीवारों पर भारत के खिलाफ नारे लिखे गए हैं।
पुलिस महकमे में हड़कंप
पन्नू के वीडियो में किए गए दावे के बाद दिल्ली में पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। उत्तरी दिल्ली के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि माना जा रहा है कि पन्नू ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले एक फ्लाईओवर में तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
उत्तरी दिल्ली में लिखे गए नारे
बताया जा रहा है कि पन्नू का वीडियो सामने आने के बाद ही दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने संसद भवन और उसके आस पास के तमाम इलाकों को खंगाल डाला, लेकिन कुछ नहीं मिला, लेकिन जब इस मामले में और गहराई से छानबीन की गई तो खुलासा हुआ कि खालिस्तान समर्थित नारे उत्तरी दिल्ली में दीवारों पर लिखे गए हैं।
ADVERTISEMENT
कनाडा में हिन्दुओं के खिलाफ नारे
पन्नू का वीडियो में दावा ये है कि खालिस्तान समर्थक लोग दिल्ली पहुँचे और संसद उनके मिशन का हिस्सा है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पन्नू ने पिछले दिनों कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकी देते हुए भारत लौट जाने को कहा था। 'कनाडा छोड़ो हिंदुओं, भारत जाओ' नाम से वायरल वीडियो में पन्नू ने धमकी देने के अंदाज में कहा था कि भारत-कनाडाई हिंदुओं, आपने कनाडा और कनाडा के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को तोड़ा है।
ADVERTISEMENT