Murder: गर्लफ्रेंड का चार्जर से घोंटा गला, लाश को पलंग में छिपाया
Murder News: बॉयफ्रेंड ने फोन की केबल से गर्लफ्रेंड का गला घोंट कर जान से मार(Murder) डाला
ADVERTISEMENT
Crime News: दिल्ली के महरौली (Mehrauli) में हुए श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Murder Case) हत्याकांड की तरह अब मुंबई में भी एक वारदात सामने आई है. पालघर में तुलिंज इलाके में लिव इन में रह रहे एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी और उसकी लाश को पलंग के अंदर छिपा दिया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच काफी झगड़े होते थे. ऐसे ही एक आपसी विवाद के बाद गुस्से में आरोपी ने लड़की की हत्या (Murder) कर दी और उसकी लाश अपने कमरे में बेड के अंदर छिपा दी. आरोपी को नागदा में एक ट्रेन से पकड़ा गया.
Crime News: पुलिस ने बताया कि महिला पेशे से नर्स थी. उसका नाम मेघा था और वो 37 साल की थी. वो अपने किराए के मकान में मृत पाई गई. जब घर से अंदर से बदबू आने लगी तब पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पिछले हफ्ते उसकी हत्या करने का संदेह है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. पूछताछ में बताया कि लड़की और उसकी बॉयफ्रेंड दोनों लिव इन में रहते थे. दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते ही रहते थे. एक ऐसे ही विवाद के चलते आरोपी को गुस्सा आया और अपनी गर्लफ्रेंड मेघा की हत्या कर दी.
आरोपी बेरोजगार था और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े चलते रहते थे. युवक ने अपनी बहन को इस बारे में मेसिज भी किया था कि उसने मेघा की हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने कार में अपनी प्रेमिका के फोन चार्जर के यूएसबी केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT