आस्तीन में पाले गए सांप अब पाकिस्तान को ही डसने लगे, सेना पर मौत बनकर टूटे आतंकवादी

ADVERTISEMENT

आस्तीन में पाले गए सांप अब पाकिस्तान को ही डसने लगे, सेना पर मौत बनकर टूटे आतंकवादी
social share
google news

Latest World Crime: पाकिस्तान अभी तक जिन आतंकियों को अपने आस्तीन में पाल रहा था, जिसका ख़ौफ़ दिखाकर वो दूसरों को धमका सके, अब वही आतंकी उसको ही डसने लगे हैं। सबसे ताज़ा वाकया सामने आया है पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाक़े से। यहां पाकिस्तान के फौजियों पर आतंकवादी मौत बनकर बरस पड़े। पाकिस्तान के अख़बारों में छपी ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों ने दो अलग अलग जगहों पर हमले किए जिसमें पाकिस्तान के कम से कम आठ सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।

डॉन अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाक़े दाताखेल इलाक़े में आतंकियों ने पाकिस्तान के सैनिकों की गाड़ी पर घात लगाकर धावा बोल दिया जिसमें एक ही झटके में सात सैनिक मौके पर ही मारे गए।

Pakistan Terror Attack: एक दूसरी घटना भी गुरुवार को ही इशाम इलाक़े में हुई। यहां हमले की फिराक़ में बैठे आतंकियों के सामने सुरक्षा बल का घेरा आ गया। लिहाजा दोनों में जमकर मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पाकिस्तान सुरक्षा बल का एक जवान मारा गया।

ADVERTISEMENT

एक सीनियर फौजी अफसर के हवाले से बताया गया है कि दाताखेल इलाक़े में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवान जिस गाड़ी से जा रहे थे उसे निशाना बनाया और ग्रेनेड लॉन्चर के साथ साथ असॉल्ट राइफल से हमला कर दिया। जिससे गाड़ी में सवार सभी सातों सैनिक मौके पर ही मारे गए।

Soldier Killed: हालांकि इस मामले में पाकिस्तान की सेना के हवाले से अभी तक कोई ऐसा बयान जारी नहीं हुआ है जो इस घात लगाकर किए गए हमले की पुष्टि कर सके। अलबत्ता पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता ने इशाम इलाक़े में हुई मुठभेड़ की पुष्टि ज़रूर कर दी है।

ADVERTISEMENT

सैनिक प्रवक्ता ने ये भी बताया कि उस एनकाउंटर में एक 28 साल का पाकिस्तानी फौजी मौके पर मारा गया। पाकिस्तान सेना के हवाले ये भी बताया जा रहा है कि दो रोज पहले भी 11 और 12 अप्रैल की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी सैनिक और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ जिसमें एक फौजी अफसर और एक सैनिक की मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜