Seema Haider : क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट है? कहीं मुझे नजर ना लग जाए कह खुद ही किया ये बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

Seema Haider : क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट है? कहीं मुझे नजर ना लग जाए कह खुद ही किया ये बड़ा खुलासा
seema Haider : सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी के सवाल पर क्या कहा, जानिए
social share
google news

Seema Haider News : क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट है? सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के गर्भवती (Seema Haider Pregnant Or not?) होने को लेकर किए जा रहे दावे में कितना सच है. क्या सीमा हैदर अब अपने दूसरे पति सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं? अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सीमा हैदर ने अब चुप्पी तोड़ दी है. सीमा हैदर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ये बात मैं नहीं कहना चाहूंगी कि मेरी प्रेग्नेंसी है या नहीं. ये मेरा पूरी तरह से निजी मामला है. मैं सबको बताना भी नहीं चाहती हूं. अगर मैं बोलूंगी तो नजर लग जाती है. इस बारे में कोई बात न की जाए. ये मेरा निजी मामला है. 

Seema Haider Pregnant Or not? अब सीमा हैदर के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. मसलन, अगर सीमा हैदर प्रेग्नेंट नहीं है तो सीधे एक लाइन में जवाब दे देती. कह देती कि ऐसी सभी खबरें अफवाह हैं. लेकिन सीमा हैदर ने सीधे इनकार नहीं किया. और ना ही ऐसी खबरों को सच ही बताया. बहरहाल, सीमा हैदर अब ये बार-बार दावा कर रही है कि अब चाहे जो हो जाए अगर वो इंडिया से बाहर जाएगी तो उनकी लाश ही जाएगी. आपको बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से 4 बच्चों के साथ इंडिया आई है. इंडिया में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा से शादी कर वो रह रही है. 

Seema Haider : सीमा हैदर ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए

तिरंगा साड़ी पहन भारत माता की जय बोल चुकी है सीमा हैदर

Seema Haider Viral News : सीमा हैदर का 15 अगस्त से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो तिरंगा साड़ी पहने हुए अपने बच्चों और अन्य काफी लोगों के साथ मौजूद थी. उसमें 15 अगस्त को लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए थे. भारत माता की जय भी कहा था. साथ में ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ADVERTISEMENT

क्या आसान हो जाएगी सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता मिलना?

Seema Haider : सोशल मीडिया पर लोग ये भी कमेंट कर रहे हैं कि अगर सीमा हैदर को प्रेग्नेंसी हुई तो नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा. क्योंकि अगर बच्चा हुआ तो उसका पिता सचिन होगा और वो भारतीय नागरिक है. ऐसे में सीमा हैदर को नागरिकता मिलने में आसानी हो सकती है. बता दें कि सीमा हैदर ने पहले से ही भारतीय नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति को भी लेटर लिखकर गुहार लगा चुकी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜