देवी-देवताओं के लिए हिंदू लड़के से कहलवाए अपशब्द, फिर बेनक़ाब हुआ पाकिस्तान

ADVERTISEMENT

देवी-देवताओं के लिए हिंदू लड़के से कहलवाए अपशब्द, फिर बेनक़ाब हुआ पाकिस्तान
social share
google news

ये मामला पाकिस्तान के राज्य सिंध के थरपारकर जिले के मीठी कस्बे का है। यहां पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पाकिस्तानी मुस्लिम वहां रहने वाले एक हिंदू लड़के को अपनी बर्बरता का निशाना बना रहा था। वो हिंदू लड़के से अपने तमाम देवी देवताओं को गाली देने के लिए कह रहा था। डरा सहमा हिंदु लड़का वही कर रहा था जो वो आदमी कह रहा था। बीच-बीच में वो उसे अल्लाह-हो-अकबर बोलने के लिए भी मजबूर कर रहा था।

वायरल हुए इस वीडियो में लड़के के चेहरे पर दहशत साफ नज़र आ रही थी। वो किसी भी तरह से वहां से जान बचाकर भागने की कोशिश में लगा हुआ था। हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द कहलाने के बाद उसने लड़के को अपनी मां-बहन के बारे में भी अपशब्द बोलने को कहा। डर के मारे लड़के ने वही किया जो उस आदमी ने कहा।

इस घटना के कुछ दिन बाद ये वीडियो वायरल हो गया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो वहां पर अल्पसंख्यकों के लीडरों ने इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करी। कुछ मानवधिकार संगठन भी सरकार को घेरने में आगे आए जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने पर मजबूर हो गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम मुकेश भील है और उस पर बर्बरता करने वाले आदमी का नाम अब्दुल सलाम अबू दाउद है।

ADVERTISEMENT

मीठी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित से पूछताछ करने पर पता चला कि मुकेश मीठी की ही किसी कोयले की खदान में काम करता है । वो जब काम से वापस आ रहा था तो मीठी कस्बे से पांच-छह किलोमीटर बाहर की एक मजार पर उसे अब्दुल ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। खुद को लोगों से घिरा देख मुकेश घबरा गया। इसके बाद उसे हिंदु देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द बोलने को कहा गया जो उसने डर और दबाव में आकर किया।

पति के क़ातिल से बदला लेना था इसलिए पति के क़ातिल से ही शादी कर ली

सांप गुजर जाने के बाद अब पाकिस्तान के तमाम नेता लकीर पीट रहे हैं जिनमें सबसे पहले हैं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जो इस वारदात की भरपूर मज्जमत कर रहे हैं । हालांकि वो बात अलग है कि लगभग हर रोज पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है। एक आधा ही खबर होती है जो सामने आती है । इस वारदात की भी अगर वीडियो वायरल नहीं होती तो ये भी दबकर रह जाती।

ADVERTISEMENT

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में रीना मेघवाल नाम की हिंदु लड़की का वीडियो वायरल हुआ था । रीना का फरवरी में धर्म परिवर्तन करने के बाद उसका निकाह दुगनी उम्र के आदमी से कर दिया गया था। हाल में ही हुए वायरल वीडियो में रीना अपने घर की छत पर चढ़कर अपने पड़ोसियों से उसे बचाने की भीख मांगती हुई दिख रही थी। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ पाकिस्तानी पुलिस एक बार फिर नींद से जाग गई और फिर रीना को जैसे-तैसे उस मुस्लिम परिवार के चुंगल से छुड़ाया गया।

ADVERTISEMENT

PAKISTAN में गैंगरेप के बाद भी वो RAMP तक पहुंची, MUKHTARAN BIBI की झकझोर देने वाली कहानी

पाकिस्तान की 22 करोड़ की आबादी में महज 44 लाख हिंदू हैं । इनमें भी ज्यादातर हिंदू पाकिस्तान के सिंध राज्य में हैं। पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन की बेशुमार वारदात हो चुकी हैं । देशी-विदेशी मीडिया न जाने इससे जुड़ी कितनी खबरें और फिल्में बना चुका है लेकिन बेशर्म पाकिस्तान को शर्म नहीं आती है।

हर बार मानवधिकार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान का मुंह काला होता है लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान ने वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम नहीं उठाए हैं । हिंदुओं के अलावा पाकिस्तान में ही रहने वाले सिखों और ईसाइयों का भी यही हाल है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜