बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला pakistan terrorist attack on army in balochistan
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे आतंकी हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, बुधवार रात को पाकिस्तानी सेना के अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी हमले हुए। हमले की जिम्मेदारी नवगठित बलूचिस्तान नेशनलिस्ट आर्मी ने ली है, पाकिस्तान आर्मी पब्लिक रिलेशंस के एक बयान में कहा गया है कि बलूचिस्तान के नोशकी और पंजगुर में दो अलग-अलग जगहों पर फ्रंटियर कोर के कैंपों पर 'आतंकवादियों' ने हमला किया और इन कैंपों में घुसने की कोशिश की।
सेना के हवाले से कहा गया है कि दोनों हमलों को नाकाम कर दिया गया, जबकि गोलीबारी के दौरान आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ। सेना के बयान के मुताबिक पंजगुर में सैन्य कर्मियोंके वक्त पर कार्रवाई ने आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया, गोलीबारी में एक सैनिक मारा गया। आतंकवादी घटनास्थल से भाग गए लेकिन उनके हताहत होने का निर्धारण किया जा रहा है। आईएसपीआर ने बयान में कहा कि आतंकवादियों ने नोशकी में फ्रंटियर कोर कैंप में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया।
इस दौरान चार आतंकी ढेर किए गए, बलूचिस्तान नेशनलिस्ट आर्मी ने एक बयान में कहा कि उसने "नोशकी और पंजगुर में फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला किया था और आत्मघाती हमलावर सफलतापूर्वक सुरक्षा बलों के शिविरों में घुस गए, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे" नोशकी में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी, उन्होंने बताया कि फ्रंटियर कोर मुख्यालय के अंदर एक छोटे से विस्फोट की आवाज भी सुनी गई और साथ ही भारी गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया जो काफी देर तक जारी रहा।
ADVERTISEMENT
बकौल चश्मदीद विस्फोटों और गोलीबारी से फ्रंटियर कोर मुख्यालय के आसपास के इलाके में दहशत फैल गई, एक हफ्ते पहले ही बलूचिस्तान के केच इलाके में सुरक्षा चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए। हमले में एक आतंकी भी मारा गया था, इससे पहले 14 दिसंबर को पाकिस्तान-ईरान सीमा के पास एक चेक पोस्ट पर हुए चरमपंथी हमले में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि 13 नवंबर को बलूचिस्तान के होशब इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान दो जवान मारे गए थे।
ADVERTISEMENT