पाकिस्तान : उत्तर पश्चिम पेशावर में आतंकवादी हमला, छह मजदूरों की मौत
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने किया हमला
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय जिले वाना में हुई। उसने बताया कि आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों पर हमला किया जब वे अपने तंबू में थे।
दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
फिलहाल, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इसी जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT