PAKISTAN SUPER LEAGUE : कैच छोड़ा, पड़ा थप्पड़ !

ADVERTISEMENT

PAKISTAN SUPER LEAGUE : कैच छोड़ा, पड़ा थप्पड़ !
social share
google news

पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान अजीब सी स्थिति पैदा हो गई। मैच के दौरान PAK गेंदबाज ने अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ जड़ दिया। यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में घटी।

पूरा मामला जानिए

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर के खिलाफ लाहौर की ओर से हारिस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में कामरान गुलाम ने पेशावर के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रऊफ काफी गुस्से में दिखे। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को फाइन लेग में फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करवा दिया।

ADVERTISEMENT

इसके बाद जब सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने के लिए आए, जिनमें कामरान भी शामिल थे। कामरान जैसे ही रउफ की नजदीक पहुंचे, उन्होंने उन्हें थप्‍पड़ जड़ दिया। हालांकि कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस मामले के सामने आने के बाद हारिस रउफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

VIRAL VIDEO REALITY : क्या कर्नाटक में हिजाब के समर्थन में बुर्का पहन कर आंदोलन कर रहे लड़कों को पुलिस ने पकड़ा ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜