पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक, मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक, मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला
पाकिस्तान पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से सर्जिकल स्ट्राइक कर दी
social share
google news

Iran Strike Pakistan: सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है। ईरान में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया। और इन हमलों की वजह से पाकिस्तान बीती रात बुरी तरह से दहल गया। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूश्नरी गार्ड्स कोर ने पाकिस्तान के सुन्नी बलूच आतंकी संगठन जैश अल अदल पर मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर डाले। 

आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी समूह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक का दावा किया जा रहा है। ये एयरस्ट्राइक बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में की गई। ईरान का कहना है कि उसने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर स्ट्राइक की है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि पाकिस्तान ने नहीं की और न ही पाकिस्तान ने इसका कोई खंडन किया। 

पाकिस्तान के ईरान से लगी सीमा के नजदीक दो आतंकी संगठनों के ठिकानों पर ईरान ने एयर स्ट्राइक की

जैश अल अदल के उन ठिकानों पर हमला

ईरान की समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यानी IRGC के मुताबिक पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैश अल अदल के उन ठिकानों पर ईरान की तरफ से रॉकेट और मिसाइल के अलावा ड्रोन से ताबड़तोड़ बम बरसाए गए। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के सरहदी इलाके में हमला

रॉयटर की खबर के मुताबिक पाकिस्तान में जैश अल अदल के दो बड़े ठिकाने हैं जिन पर ईरान की टुकड़ी ने ये एयर स्ट्राइक की है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस आतंकी समूह ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में कई बार ईरान के सुरक्षा बल पर हमले करके उन्हें नुकसान पहुँचाया था। 

हमले से तनाव बढ़ने के आसार

जानकार ईरान के पाकिस्तान पर किए गए इस हमले के समय को लेकर फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं। उन सभी का यही मानना है कि इससे पूरे इलाके में तनाव बढ़ने के आसार बन गएहैं क्योंकि इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग की वजह से मध्य एशिया में पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है। 

ADVERTISEMENT

जैश उल-अदल कौन है

सवाल उठता है कि आखिर ये जैश उल-अदल कौन है? असल में जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सुन्नी आतंकी गुट है। ईरान में इस गुट को पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। साल 2002 और 2003 में इस गुट की बुनियाद पड़ी थी। पहले इस गुट का नाम जुंदअल्लाह था लेकिन 2012 में इसका नाम बदलकर जैश अल-अदल कर दिया गया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜