पाकिस्तान ने मिसाइल एवं ड्रोन हमले के बाद ईरान से अपना राजदूत वापस बुलाया
पाकिस्तान ने एक दिन पहले ईरान द्वारा उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जाने के बाद बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिए।
ADVERTISEMENT
Iran Air Strike: पाकिस्तान ने एक दिन पहले ईरान द्वारा उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जाने के बाद बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया तथा सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं निलंबित कर दीं।
ईरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के दो अड्डों पर मिसाइलें दागी गयीं। उससे एक दिन पहले ईरान के ‘रिवोल्युशनरी गार्ड्स’ ने इराक और सीरिया में लक्ष्यों को मिसाइलों से निशाना बनाया था।
पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘ पिछली रात ईरान द्वारा बिना उकसावे के पाकिस्तान की संप्रभुता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों का उल्लंघन है। यह गैर कानूनी कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है और उसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता।’’
ADVERTISEMENT
उसने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को इस अवैध कृत्य का जवाब देने का हक है। इसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी ईरान पर होगी।’’
उसने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान सरकार तक यह संदेश पहुंचा दिया है।
ADVERTISEMENT
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘ हमने उसे यह भी सूचित कर दिया है कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है और यह भी कि ईरान यात्रा पर गये पाकिस्तान में ईरान के राजदूत फिलहाल न लौटें। हमने उन सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को भी निलंबित करने का निर्णय लिया है जो चल रही हैं या आने वाले दिनों के लिए पाकिस्तान एवं ईरान के बीच निर्धारित की गयी हैं।’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT