Pakistan Rape : 24 साल की लड़की से रेप कर हाथ में पकड़ा दिए 1000 रुपये तो विरोध में लड़कियों ने दुपट्टे उतार रेलिंग में टांगे

ADVERTISEMENT

Pakistan Rape :   24 साल की लड़की से रेप कर हाथ में पकड़ा दिए 1000 रुपये तो विरोध में लड़कियों ने द...
Pakistan Rape news
social share
google news

 

Pakistan Rape News : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पॉश एरिया से रेप (Rape) की एक शर्मनाक घटना सामने आई है.  इस्लामाबाद के नामी पार्क F-9 में अपने दोस्त के साथ टहलने आई 24 साल की लड़की को हथियार के बल पर दो बदमाशों ने धमकी देकर काबू कर लिया. उसके बाद लड़की और लड़के दोनों के जंगल की तरफ ले गए. वहां पर दोनों बंदूकधारियों ने लड़की के कपड़े को फाड़कर अलग कर दिया और उससे रेप किया. इस बलात्कार की घटना से दर्द से कराहते हुए लड़की चीखने और रोने लगी. तब आरोपियों ने उसे 1 हजार रुपये दिए और कहा कि सूरज ढलने के बाद इस तरह से पार्क में टहलने नहीं आया करो. इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल हो रहा है. महिलाओं ने उसी पार्क की रेलिंग से अपने दुपट्टे को बांधकर विरोध जताया है. अब पाकिस्तान पुलिस ने एक आरोपी का स्केच जारी कर उसे तुरंत पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

पाकिस्तान में रेप के बाद महिलाओं ने विरोध में रेलिंग पर ऐसे दुपट्टे डाल दिए

पहले पूछा ये लड़का कौन है फिर बाल खींचे, कपड़े फाड़े और..

ADVERTISEMENT

24 साल की लड़की से रेप की घटना को पाकिस्तान में महिलाओं को सड़क पर उतार दिया है. जिस तरह से रेप के बाद 1000 रुपये देना और फिर ये कहना कि शाम ढलने के बाद पार्क में टहलना नहीं चाहिए. इस बात से भी महिलाओं और लड़कियों में गुस्सा है. विरोध करने वाली महिलाएं इसीलिए इस्लामाबाद के उसी F-9 यानी फातिमा जिन्ना पार्क में दुपट्टे को उतार रेलिंग में बांधकर विरोध जता रहीं हैं.

इस घटना के बारे में पीड़ित लड़की ने पुलिस को बयान दिया है कि...

ADVERTISEMENT

2 फरवरी की शाम को हम अपने दोस्त के साथ F-9 पार्क में टहल रहे थे. ये पार्क काफी वीआईपी है. इसके आसपास काफी संख्या में फास्ट फूड की दुकानें हैं. पाकिस्तान एयरफोर्स का अस्पताल भी है. उसी पार्क में टहलने के दौरान दो लोग आए. उनके पास बंदूक थी. उस बंदूक से गोली मारने की धमकी दी और हम दोनों को जंगल की तरफ ले गए. 

वहां पर मुझसे पूछा कि ये लड़का तुम्हारा क्या लगता है. मैंने बताया कि दोस्त है. इस पर मुझे तुरंत थप्पड़ मारा गया. फिर मेरे बाल खींचे. मुझे जमीन पर पटक दिया. फिर मेरे कपड़े फाड़े और जबरन रेप किया. मेरे जिस्म पर उनकी बेदर्द चोटों से काफी असहनीय दर्द हुआ. मैं रोने लगी. उसके काफी देर बाद जब दोनों शांत हुए तब एक रेपिस्ट ने मुझे 1 हजार रुपये दिए. उसे देते हुए उसने कहा कि सूरज ढलने के बाद ऐसे पार्क में मत टहला करो. ऐसा करने से ही हमलोगों को ऐसा काम करना पड़ता है.

पाकिस्तान में रेप कांड में एक आरोपी का स्केच जारी

इस घटना के बाद से पूरे पाकिस्तान में विरोध हो रहा है. महिलाएं सड़क पर उतरी हैं. विरोध जताने पर पुलिस ने एक आरोपी का स्केच जारी किया है. उसकी तलाश की जा रही है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜