Crime news Hindi : कोई मुझे मेरे पति से बचाओ! पाक की महिला सांसद को पति ने मारी गोली, ऐसे बची जान

ADVERTISEMENT

Crime news Hindi : कोई मुझे मेरे पति से बचाओ! पाक की महिला सांसद को पति ने मारी गोली, ऐसे बची जान
social share
google news

पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसा देश है, जहां पर महिलाओं को हमेशा पुरुषों से कमतर आंका जाता है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है, पाकिस्तान की एक सांसद के साथ हुए हादसे से। तहरीक-ए-इंसाफ की सांसद जावेरिया जफर (Javeria Zafar) की घेरलू हिंसा की शिकार हो गई है। उन्होंने अपने पति हैदर के खिलाफ इस्लामाबाद के वुमन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है।

Crime story in Hindi: जावेरिया ने कहना है कि जावेरिया ने एफआ्ईआर में कहा कि मेरे पति का स्वभाग हिंसक है। मेरी अपने अपनी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह मुझे लगातार तलाक की धमकी दे रहे थे, इतना ही नहीं वह मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझपर गोली चला दी, लेकिन मैं किसी तरह से बच गई।

गौरतलब है कि जावेरिया जफर का छह महीने पहले निकाह हुआ था, शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक ढंग से नहीं चल रहे हैं, दोनों के बीच अक्सर अनबन की खबरे आती थीं, लेकिन मामला तब सुर्खियों के आ गया जब महिला सांसद घबराई हुई अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए महिला थाने पहुंची।

ADVERTISEMENT

सांसद जावेरिया के पति हैदर अली फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस कहना है कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है और हैदर अली की तलाश जारी है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम जांच के लिए जावेरिया के घर भी पहुंची और यहां उनके परिवारवालों के बयान दर्ज किए। आपको बता दें कि जावेरिया इमरान सरकार की पार्टी से सांसद है। इस वक्त वो इमरान सरकार में पार्लियामेंट कमेटी ऑफ ओवरसीज का सेक्रेटरी हैं, जावेरिया जफर को इमरान खान का भरोसेमंद बताया जाता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜