दाऊद इब्राहिम का वो कच्चा चिट्ठा जिसकी वजह से वो 'टारगेट' पर है

ADVERTISEMENT

दाऊद इब्राहिम का वो कच्चा चिट्ठा जिसकी वजह से वो 'टारगेट' पर है
दाऊद की वो बातें जिनकी वजह से वो कानून का मुजरिम है
social share
google news

Dawood Ibrahim : खबर पाकिस्तान से सरहद को लांघ कर आई। दावा किया गया है कि भारत का मोस्टवॉन्टेड दाऊद इब्राहिम अब पाकिस्तान के एक अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा है। मुंबई का किसी जमाने में भाई रहा दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड है और भारत से भागकर वो पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान में ही छुपा बैठा है। 1993 के सीरियल ब्लास्ट इस हमले में 250 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों घायल हो गए थे। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को मानना है कि दाऊद इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है, लेकिन पाकिस्तान हमलेश इससे इनकार करता रहा है। जनवरी 2023 में दाऊद के भतीजे के मुताबिक दाऊद ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली है और अपने परिवार के साथ कराची में रहता है। 

दाऊद ने तीन दशकों से पाकिस्तान में अपना ठिकाना बना रखा है

दाऊद से जुड़ी खास बातें जो उसे सबसे अलग करती हैं

बहुत छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा

गैंगस्टर शाबिर इब्राहिम कासकर बड़ा भाई था

ADVERTISEMENT

मुंबई का सबसे कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना रहा

छोटा राजन कभी उसका दायां हाथ कहा जाता था

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का खास बना

ADVERTISEMENT

1993 मुंबई आतंकी हमले सबसे बड़ा गुनहगार

अल कायदा और लश्कर से भी इसके रिश्ते रहे

FBI की दुनिया के 10 टॉप वांटेड लिस्ट में नंबर-3

हथियारों की सप्लाई और ड्रग्स का इंटरनेशन नेटवर्क

स्मगलिंग और वसूली की कमाई को रियल एस्टेट में लगाया

हवाला के बड़े कारोबार में दिल्ली से दुबई तक फैला नेटवर्क

दुबई और दक्षिण अफ्रीका तक फैला है सट्टे का कारोबार

बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स और सेलिब्रिटीज से उगाहीट

पाकिस्तान में दाऊद ने अपना हुलिया तक बदल लिया था

दाऊद की कराची में हुकूमत

दाऊद ने पाकिस्तान में अपनी हुकूमत कायम कर रखी है। ये भी सही है कि पाकिस्तान में उसकी हुकूमत को कायम करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का ही हाथ रहा। और ये भी सही है कि पाकिस्तान हमेशा से ही दाऊद के होने से इनकार करता रहा मगर समय समज पर दाऊद के पाकिस्तान में होने के सबूत मिलते रहे। 

परिवार के साथ पाकिस्तान में

पाकिस्तान में दाऊद ने अपना वाजिब और गैरवाजिब दोनों तरह के धंधे जमाए। पिछले कुछ सालों में दाऊद कराची का डॉन बनकर उभरा है।रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई छोड़ने के बाद से कराची ही दाऊद का ठिकाना है। जहां वो अपनी पत्नी, बेटे-बेटियों और कुछ साथियों के साथ पहुंचा था। वो और उसके परिवार के सभी सदस्य पाकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜