BLA का गुरिल्ला अटैक, पाकिस्तान की सेना के दो कैंप पर बड़ा हमला, 100 से ज़्यादा सैनिक मरे
पाकिस्तान की दो फौजी कैंप पर हमला, बलूचिस्तान में दो कैंप पर BLA का हमला, BALUCHISTAN ARMY ATTACK ON PAK ARMY CAMP, LATEST WORLD CRIME NEWS, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK IN HINDI
ADVERTISEMENT
BLA का दावा 170 सैनिकों को मार डाला
WORLD CRIME: पाकिस्तान में मातम की चीखें अब हदों से दूर सरहदों को पार करने लगी हैं। क्योंकि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने बलूचिस्तान के दो अलग अलग हिस्सों में मौत का क़हर बरपा दिया और पाकिस्तान सेना के क़रीब 170 सैनिकों को मौत के घाट उतारने का दावा कर दिया।
बलूचिस्तान के दो अलग अलग क्षेत्रों नोशका और पंजगुर में फ्रंटियर कोर के मुख्यालय पर सुबह सुबह BLA के लड़ाकों ने हमला किया।
ADVERTISEMENT
अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटा और पाकिस्तान के क्वेटा से क़रीब 150 किलोमीटर दूर नोशकी में पाकिस्तान की सेना का एक बड़ा कैंप है। जहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक चार दिन पुराने ब्रिगेड की एक यूनिट ने हमला करके पाकिस्तान की सेना को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।
अचानक हुआ हमला
ADVERTISEMENT
LATEST WORLD CRIME: ये हमला इतना अचानक और तेज था कि जब तक नींद की आगोश से जबतक पाकिस्तान की फौज के फौजी जाग पाते तब तक वो मौत की नींद में हमेशा हमेशा के लिए सो चुके थे।
ADVERTISEMENT
आमतौर पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रभाव में रहने वाले इस नोशकी इलाक़े में अक्सर धमाकों की ख़बरें आती रहती हैं। इसी इलाक़े में पाकिस्तान का एक बड़ा फौजी कैंप भी है। मंगलवार की रात BLA की एक टुकड़ी ने कैंप पर धमाका किया और उसके बाद कैंप के भीतर पहले धमाका और फिर फायरिंग की आवाज़ें सुनी गईं।
सरकारी दावे में बदल गई गिनती
WORLD CRIME NEWS IN HINDI: पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद ने भी बलूचिस्तान में हुए BLA के हमले की बात मानी है लेकिन मरने वाले फौजियों की गिनती पर वो गोल गोल कर गए। लेकिन शेख रशीद का कहना है कि पाकिस्तान की एक टुकड़ी ने हमला करने आए BLA के सैनिकों को घेर लिया और दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
सबसे पहले BLA ने ये दावा किया था कि पंजगुर इलाके के फ्रंटियर कोर कैंप को बुधवार को निशाना बनाया था, जो शुक्रवार को भी उसके लड़ाकों के क़ब्ज़े में है जबकि पंजगुर में एक सेना के कैंप को निशाना बनाने के बाद उसे अपने कब्ज़े में ले लिया।
नोशकी और पंजगुर के कैंप पर अचानक हमला
LATEST CRIME NEWS IN HINDI lगृहमंत्री ने एक वीडियो बयान में दावा किया था कि बुधवार को दहशतगर्दों के हमलों को पाकिस्तान की सेना ने नाकाम कर दिया। और गोलीबारी के बीच नोशकी में नौ आतंकवादी मार भी डाले गए। जबकि सेना के चार जवान शहीद बताए जा रहे हैं।
लेकिन सरकारी जुबांखर्ची से अलग नोशकी और पंजगुर में हालात कुछ और ही हैं। जो कहीं न कहीं दोनों तरफ के दावों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
BLA के दावे के मुताबिक उसके लड़ाकों ने पाकिस्तान की सेना के एक कैंप पर हमला करके 70 से ज़्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। दावा किया जा रहा है कि BLA का आरोप है कि पंजगुर में पाकिस्तान की सेना ने यहां के नागरिकों के अपहरण के अलावा हत्या भी की है।
बलोचिस्तन आर्मी की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी मजीद ब्रिगेड की एक यूनिट ने 20 घंटे तक नोशकी में सेना मुख्यालय को अपना निशाना बनाया और इस पर कब्ज़ा कर लिया। लेकिन दावा ये है कि इस हमले में पाकिस्तान सेना के अफसरों समेत 100 फौजियों की मौत हो गई।
हमले का बाद सेना का सर्च ऑपरेशन
PAKISTAN UNDER ATTACK: पाकिस्तान सेना के एक बयान के मुताबिक नोशकी और पंजगुर की चौकियों पर हमलावरों को ढेर करने के बाद सुरक्षा बल ने इलाक़े में छुपे बलोच लड़ाकों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
गृहमंत्री शेख रसीद अहमद ने एक वीडियो संदेश में साफ कहा कि नोशकी में नौ दहशतगर्द मारे गए जबकि चार सैनिक शहीद हुए हैं। शेख अहमद ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि आतंकवादियों के इस हमले को सेना ने नाकाम कर दिया है।
उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इन हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम अपने जांबाज़ सैनिकों को सलाम करते हैं जिन्होंने बलूचिस्तान के हमलों को नाकाम करने में अपनी जान की बाजी लगा दी।
सेना ने बंद कर दी इंटरनेट सर्विस
BLA ATTACK IN HINDI : इस मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान की सेना पर हुए बलोच के इस हमले के बाद से वहां इंटरनेट सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया है जिससे अंदर की ख़बर बाहर नहीं निकल पा रही। और इस वजह से सच का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।
बलूच आर्मी के हवाले से दावा किया गया है कि नोशकी और पंजगुर में हुए हमले में पाकिस्तान की सेना के 100 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अपने दावे में BLA ने कहा है कि ये हमला इतना ताक़तवर था कि पाकिस्तानी सेना का वो कैंप परी तरह से तबाह हो गया।
पाकिस्तान की सेना का नया पैंतरा
PAK ARMYMAN KILLED IN ATTACK: ये दावा भी BLA का ही है कि पाकिस्तान की सेना ने इस हमले के बारे में मीडिया में खबरें तक छापने से रोक लगा दी है, जबकि इलाके को बैन क्लाउड से घेर दिया गया है। यानी पूरे इलाक़े की इंटरनेट और फोन सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि यहां की खबर दूसरी तरफ न जा सके।
अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए BLA ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना अब मीडिया को गलत जानकारी देकर इस हमले को विफल बताने की फिराक में लगी हुई है, इसीलिए वो अपने नुकसान की बहुत कम करके दिखा रही है
चश्मदीदों ने क्या क्या देखा
PAK NEWS LATEST IN HINDI : नोशकी में चश्मदीदों के मुताबिक बड़े धमाके के बाद मुख्यालय के अंदर एक और धमाका सुनाई दिया। लेकिन उसके बाद ज़बरदस्त फायरिंग का सिलसिला शुरु हो गया। चश्मदीदों ने जो देखा उसके मुताबिक कैंप के भीतर धमाके और फायरिंग के बाद आस पास के इलाक़ों में दहशत फैल गई।
लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर शहर के ऊपर हेलिकॉप्टरों को उड़ते हुए भी देखा गया। ये हेलिकॉप्टर सेना के बताए जा रहे हैं। हालांकि इस हमले को बाद ही इलाक़े की इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से ठप कर दिया गया लेकिन सोशल मीडिया के जरिए जो तस्वीरें सामने आ सकीं उनके मुताबिक धमाके से कैंप और उसके आस पास के दफ़्तरों और घरों को काफी नुकसान हुआ है।
ADVERTISEMENT