भारत में बीच समंदर कैसे और कौन लेकर आया पाकिस्तान की खुफिया बोट? पाकिस्तान की नई चाल का हुआ खुलासा
pakistan and dawood terror plan against india
ADVERTISEMENT
हिंदुस्तान में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश के तार अब फैलते जा रहे हैं. दिल्ली में जिस टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ उसके तार पंजाब से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल अगस्त महीने में NIA ने पंजाब में रेड कर टिफिन बम की शक्ल में आईईडी बरामद की थी. इनके साथ-साथ RDX और कुछ पिस्टल समेत हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए गए थे. ये सारा सामान भिंडरावाले के भतीजे जसबीर सिंह रोडे के घर से मिला था. इसके बाद पुलिस ने रोडे को गिरफ्तार कर लिया था.
अब दिल्ली पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या पंजाब से NIA की ओर से की गई बरामदगी का प्रयागराज से मिले RDX और बम से कोई कनेक्शन है? पुलिस का शक इस वजह से गहरा गया है क्योंकि दोनों विस्फोटकों के बीच काफी समानता है.
ADVERTISEMENT
इधर दिल्ली पुलिस का शक गहराया और उधर पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. पंजाब में आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे आतंकी मॉड्यूल के चार और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ये चारों पिछले महीने राज्य के अमृतसर जिले में हुए IED विस्फोट में शामिल थे.
गिरफ्तारी के बाद ही पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं रैलियों और प्रदर्शनों को बैन कर दिया गया है. अगले 60 दिनों तक ड्रोन और कम ऊंचाई पर उड़ने वाली चीजों पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है. पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार और विस्फोटक गिराता रहा है.
ADVERTISEMENT
वहीं उसकी खुफिया एजेंसी ISI खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में है और आतंक को बढ़ावा देने में जुटी है. इस बीच भारतीय तटरक्षक जहाज 'राजरतन' ने निगरानी मिशन के दौरान भारत की समुद्री सीमा में घुस आए 'अल्लाह पवाकल' पकड़ लिया. इस नाव पर 12 लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने खराब मौसम के बावजूद इस नाव का पीछा किया और उसे अपने कब्जे में लिया। वहीं जांच के लिए इस नाव के साथ इसके चालक दल को खुफिया एजेंसियों के हवाले कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
ऐसे समय में जब पाकिस्तान समंदर के रास्ते आतंकियों को लाने और ले जाने का काम कर रहा है. तब समंदर के रास्ते मुंबई जैसे हमले की आशंका भी बढ़ गई है. इस बीच महाराष्ट्र और यूपी एटीएस की टीम भी दिल्ली में पुलिस हिरासत में मौजूद 6 संदिग्धों से पूछताछ करेगी. इससे ये खुलासा हो सकेगा कि देश में किन-किन जगहों पर इस मॉड्यूल ने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की प्लानिंग की थी.
ADVERTISEMENT