पाकिस्तानी एयरफोर्स में मचा बवाल, अभिनंदन से हुई 'डॉग फाइट' के मास्टरमाइंड का 'कोर्ट मार्शल'

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी एयरफोर्स में मचा बवाल, अभिनंदन से हुई 'डॉग फाइट' के मास्टरमाइंड का 'कोर्ट मार्शल'
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Pakistan Air Force Mastermind: यूं ही नहीं कोई हिन्दुस्तानी फाइटर पाइलट हो जाता। सिर्फ एक जांबाज हिन्दुस्तानी पायलट ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के एक दो नहीं बल्कि पूरे 13 अफसरों ऐसी चोट दी है जिसकी टीस उन्हें अब जिंदगी भर महसूस होगी। 

पांच साल पुरानी चोट से बिलबिलाए अफसर

इस वक़्त जिस समय आप ये खबर पढ़ रहे हैं...पाकिस्तान की एयरफोर्स के पूरे 13 अफसर  पांच साल पुरानी चोट की वजह से बिलबिलाने लगे हैं...। ये चोट उन पाकिस्तानी अफसरों को तब लगी थी जब आसमान में एक ‘डॉग फाइट’  हुई थी और उसमें उन सभी की नाक भी कटी थी और इज्जत भी लुटी थी। आखिर वो डॉग फाइट हुई भी तो थी इंडियन एयरफोर्स के जांबाज अफसर अभिनंदन वर्धमान के साथ और जगह थी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का आसमान। 

मास्टरमाइंड रिटायर एयर मार्शल जावेद सईद 

असल में पाकिस्तान एयरफोर्स के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत में अपने लड़ाकू जहाज भेजने वाले रिटायर एयर मार्शल जावेद सईद समेत पूरे 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल कर दिया गया है। जावेद सईद वहीं पाकिस्तानी एयरफोर्स का अफसर है, जिनके हुक्म पर पाकिस्तान के फाइटर जेट्स ने भारत की वायु सरहद को लांघा था और फिर उन्हें भारत के बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बुरी तरह से खदेड़कर उनसे लोहा लिया था। 

ADVERTISEMENT

एक खबर का हुआ ऐसा असर

असल में पाकिस्तान के रक्षा मामलों के एक पत्रकार हैं वजाहत एस खान। इन्होंने पाकिस्तान की वायुसेना में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले की एक खबर छापी थी। उस खबर के छपने के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तानी एयरफोर्स की जमकर फजीहत हुई। तब पाकिस्तान की एयरफोर्स के आला अफसरों ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की जिसमें ये बात खुली कि जो खबर छपी वो एकदम सच्ची थी। पाकिस्तान एयरफोर्स के एक दर्जन से भी ज़्यादा अफसर उस भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। 

पाकिस्तानी एयरफोर्स की इज्जत दांव पर

ये तो किसी भी फौज का नियम है कि अगर कोई वर्किंग अफसर किसी भी ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है जिससे उसकी ऑर्गनाइजेशन की इज्जत दांव पर लग जाए तो कोर्ट मार्शल ही किया जाता है। सो यहां भी पाकिस्तान को ऐसा करने को मजबूर होना पड़ा और 13 अफसरों को नाप दिया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि जिन 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल किया गया इसमें वो अधिकारी भी शामिल है, जिनकी देख रेख में बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) के बाद भारत में पाकिस्तानी फाइटर जेट भेजे गए थे। 

ADVERTISEMENT

ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट

असल में किस्सा कुछ यूं है कि 14 फरवरी 2019 को भारत में पुलवामा हमले के करीब दस दिन के बाद ही भारतीय एयरफोर्स ने बालाकोट एयरस्ट्राइक वाला ऑपरेशन किया था। इस ऑपरेशन से पाकिस्तान की एयरफोर्स बुरी तरह तिलमिला उठी थी। और बदला लेने की गरज से उसने भारत के खिलाफ ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट (Operation Swift Retort) शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने अपने सबसे तेज तर्रार फाइटर फ्लीट यानी F-16 फाइटर जेट्स आसमानी सीमा पार करवाते हुए कश्मीर भेज दिए थे। 

ADVERTISEMENT

भारत के खिलाफ ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट पाकिस्तान ने किया था

आसमान में शुरू हो गई ‘डॉग फाइट’

27 फरवरी 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को खबर मिली कि पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट सीमा पार करके अंदर घुसे हैं। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के भारतीय सीमा में दाखिल होने की जैसे ही इत्तेला मिली तो जोधपुर में तैनात भारतीय एयरफोर्स के फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपने MiG-21 Bison फाइटर प्लेन से उनका पीछा किया। चंद ही मिनटों के भीतर अभिनंदन ने पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को देख लिया और आसमान में शुरू हो गई ‘डॉग फाइट’। 

अभिनंदन ने पाकिस्तानी जहाजों को खदेड़ा

उसी डॉग फाइट के दौरान अभिनंदन पाकिस्तानी जहाजों को खदेड़ते हुए पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे। यानी अभिनंदन ने पाकिस्तानी जहाजों को उनके घर के भीतर घुसकर मारा था। लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसने का अहसास अभिनंदन को उस वक़्त हुआ जब उनका विमान हिट हुआ। और एंटी एयरक्रॉफ्ट गन की मार की वजह से उन्हें जमीन पर उतरना पड़ा। मगर जमीन पर उतरने से पहले  अभिनंदन ने पाकिस्तानी फाइटर जेट प्लेन को मार गिराया था। 

अभिनंदन ने झूठ नहीं बोला

पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराने के दौरान अभिनंदन का विमान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो चुका था। जब अभिनंदन ने खुद को विमान से बाहर निकाला तो खुद को पीओके में होरान गांव में पाया। लेकिन इसी बीच वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। वो लोग समझ गए थे कि अभिनंदन एक भारतीय पायलट हैं। अभिनंदन ने भी उनसे झूठ नहीं बोला बल्कि सीना तान कर सच सच बताया। उसके बाद उनकी वहां के स्थानीय लोगों के साथ अच्छी खासी झड़प भी हुई थी। मगर वो पकड़े गए। इसके बाद पाकिस्तानी सेना अभिनंदन को अपने साथ ले गई। 

अभिनंदन ने खदेड़ा था पाकिस्तान लड़ाकू विमानों को

अभिनंदन के साथ मारपीट 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बाद में इसकी पुष्टि की। लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन के वीडियो जारी किए, जिनमें वे बाकायदा चाय पीते नजर आए। उनके साथ लंबी पूछताछ भी हुई। इतना ही नहीं पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए वीडियो में वो पीओके के स्थानीय लोगों के पास से ले जाते हुएनज़र आए। होरान के लोगों ने अभिनंदन के साथ मारपीट भी की थी, जिससे उनका चेहरा सूज गया था और खून भी निकल रहा था। हालांकि बाद में पाक सेना ने उनका इलाज भी कराया। 

इमरान खान की हुकूमत डर गई

पाकिस्तान की कैद में जाने के बाद अभिनंदन की वापसी के लिए भारत ने पाकिस्तान पर इस कदर दबाव बनाया कि पाकिस्तान में उस वक़्त की इमरान खान की हुकूमत डर गई। असल में उन्हें ये डर सताने लगा था कि कहीं भारत पाकिस्तान पर हमला न कर दे। करीब 60 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को भारत भेजा गया जहां उनका शानदार तरीके से  अभिनंदन हुआ।

पूरे प्लान का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी एयर मार्शल जावेद सईद

असल में भारत में पाकिस्तानी फायटर प्लेन भेजने के इस इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी पाकिस्तानी एयर मार्शल जावेद सईद की थी। उसके अलावा उसमें पाकिस्तानी एयरफोर्स के दो और बड़े नाम थे, एयर मार्शल अहसान रफीक और एयर मार्शल तारिक जिया। खबर ये भी है कि कोर्ट मार्शल का सामना करने वाले सभी 13 अफसरों में से सात सीनियर हैं। सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख विरोधी अफसरों को निपटा रहे

लेकिन पाकिस्तान में 13 एयरफोर्स अफसरों का कोर्ट मार्शल होने के बाद अब इस बात की भी सुगबुगाहट सुनाई दे रही है  कि ये सभी वो अफसर हैं जिन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्धू के करप्शन का पर्दाफाश किया था। कुछ रक्षा एक्सपर्ट्स ये भी मानते हैं कि ये सभी ईमानदार अफसर हैं, जिन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ ऐसे अफसरों को भी पकड़ा गया है, जो ठीक वायुसेना प्रमुख के बाद आते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए अपने विरोधी जूनियर अफसरों को निपटा रहे हैं, उन्हें फंसा रहे हैं। इस खुलासे के बाद अब वायुसेना प्रमुख फंस गए हैं। उन पर हथियारों की खरीद में धांधली का आरोप है। ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर ने बहुत कम समय तक फाइटर प्लेन उड़ाया ऐसे में उनके वायुसेना प्रमुख बनाए जाने को लेकर भी अब सवाल उठाए जाने लगे हैं। 

पाकिस्तान में बवाल

लेकिन जब पाकिस्तानी पत्रकार ने जब भ्रष्टाचार की खबर छापी उसके बाद से ही सभी अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी गिरफ्तार और कोर्ट मार्शल की वजह से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜