सामने आया पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के घर में छिपे आतंकियों का सच? इमरान बोले- वारंट लेकर आएं Video
Pak Former PM Imran Khan: पाकिस्तान में रात भर इमरान खान के घर के बाहर पंजाब पुलिस की गाड़ियां घूमती रही। अंदेशा ये था कि कहीं रात में ही ऑपरेशन जमान पार्क न शुरू हो जाए।
ADVERTISEMENT
Pak Former PM Imran Khan: पाकिस्तान में रात भर इमरान खान के घर के बाहर पंजाब पुलिस की गाड़ियां घूमती रही। अंदेशा ये था कि कहीं रात में ही ऑपरेशन जमान पार्क न शुरू हो जाए। पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इमरान के घर में 30 से 40 आतंकियों के छिपे होने की बात कर हड़कंप मचा दिया है।
इमरान ने खुद वीडियो ट्वीट कर दुनिया को बताया कि पंजाब पुलिस उनके घर में घुस सकती है। ऑपरेशन जमान पार्क की तैयारी हो चुकी है। जबरदस्त घेराबंदी है। इमरान ने तो अपनी गिरफ्तारी का भी डर जता दिया है।
Imran Khan: इमरान का वीडियो और संदेश पाकिस्तान के सूचना मंत्री के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने इमरान के घर में 30 से 40 दहशतगर्तों को छिपे होने की बात की। और तो और उन्होंने आतंकियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया।
ADVERTISEMENT
Imran Khan: पाकिस्तान सरकार के आतंकी वाले दांव पर इमरान ने पलटवार में देरी नहीं की। उन्होंने कहा कि उनके घर में आतंकी हैं तो वारंट लेकर आएं, उन्हें पकड़े। आतंकियों से उन्हें भी खतरा हो सकता है। आतंकियों के नाम बताएं। इमरान के तीखे तेवर के बाद सूचना मंत्री आमिर मीर के सुर बदल गए। उन्होंने देर रात बयान जारी किया - जमान पार्क के अंदर किसी भी तरह का ऑपरेशन का प्लान नहीं है। अल्टीमेटम की मियाद तक कोई एक्शन नहीं होगा। सुरक्षा बल बाहर घेराबंदी कर रही है ताकि अंदर छिपे आतंकी रात में भागने की कोशिश करें तो पकड़े जा सके।
ADVERTISEMENT