Oye Indori : बड़े-बड़े नेता दोस्त हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, वीडियो वायरल कर दूंगा;, रेप केस पर रॉबिन जिंदल की पीड़िता को धमकी

ADVERTISEMENT

Oye Indori : बड़े-बड़े नेता दोस्त हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, वीडियो वायरल कर दूंगा;, रेप के...
Oye Indori Rape Case Robin : Photo - Instagram
social share
google news

Indore Robin Jindal Oye Indori : इंदौर का चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर रेप केस दर्ज हुआ. ये केस एक तलाकशुदा लड़की ने कराया है. रेप की रिपोर्ट करने वाली लड़की ने रॉबिन जिंदल उर्फ Oye Indori के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कैसे उसने तलाकशुदा को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का लालच दिया. इसके बाद उससे फिजिकल रिलेशन बनाए. जब शादी की बात आई तो कहने लगा कि उसकी पहचान बड़े-बड़े नेताओं और अफसरों से है. तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. आखिर उस पीड़िता ने रॉबिन जिंदल के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं. वो कैसे पीड़िता को धमकाता था. कैसे उसके संपर्क में आया. फिर दूसरी लड़की से प्यार में आकर उसी से शादी करने पर आ गया. आइए जानते हैं..

Oye Indori Rape Case Robin : Photo - Instagram

35 साल की तलाकशुदा युवती ने क्या आरोप लगाया

Oye Indori Rape Case : 35 साल की तलाकशुदा युवती ने इंदौर के एमआईजी पुलिस थाने में रॉबिन उर्फ जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने शिकायत में कहा है कि 2018 से 2022 तक रॉबिन ने मेरा यौन शोषण किया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. इसलिए रॉबिन से मेरी पहचान हो गई थी. कुछ दिनों बाद हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद उसने प्यार का इजहार किया. और फिर शादी करने की बात की. मैंने उस समय रॉबिन को बताया था कि मैं तलाकशुदा हूं. शुरुआत में ही मैंने उसे पहली शादी के बारे में पूरी जानकारी दे दी थी. इसके बाद भी वह मुझसे शादी करने को तैयार था. उसकी यह बात जानकर मुझे भी खुशी हुई. 

 

ADVERTISEMENT

साल 2021 में बनाए थे फिजिकल रिलेशन, फिर ऐसे दी थी धमकी

Oye Indori Rape Case : रॉबिन साल 2021 में मुझसे मिलने मेरे कमरे में आया था. थोड़ी देर तक उसने इधर-उधर की बातें की. और फिर उसने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए. क्योंकि वह शादी करने को तैयार था. इसलिए मैं भी उसके झांसे में आ गई. उस फिजिकल रिलेशन के बाद मैंने रॉबिन से शादी करने के लिए कहा तो वह बार-बार टालमटोल करने लगा. फिर कहा कि वह शादी नहीं करेगा. इसके बाद लगातार धमकी देने लगा. वह बार-बार मुझे धमकी देता था. वो कहता था कि मेरी जान पहचान बहुत बड़े लोगों से है. इसलिए तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी. 

Oye Indori Rape Case Robin : Photo - Instagram

दूसरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लड़की से शादी की तैयारी

Oye Indori Rape Case in Indore : इस मामले को लेकर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बाद में मुझे पता चला कि रॉबिन सोशल मीडिया पर किसी और लड़की के संपर्क में है. वो भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और वो उससे शादी करना चाहता है. जब मैंने इसके बारे में उससे पूछा तो उसने बात को टाल दिया. और हमसे संपर्क करना बंद करद या. अब वो मुझसे दोस्ती और संबंधों से इनकार कर रहा है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

पुलिस में पहली शिकायत के बाद कर लिया था समझौता फिर दी धमकी

Indore Rape Case : बताया जा रहा है कि रॉबिन जिंदल उर्फ Oye Indori के खिलाफ उस लड़की ने कुछ महीने पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब रॉबिन को थाने बुलाया गया था. तब उसने यह कह दिया था कि हां वह उस लड़की से शादी करने के लिए तैयार है. इसके बाद उसने लड़की को भी समझा लिया. और फिर शिकायत वापस लेने के लिए कहा. राजीनामा होने के बाद रॉबिन फिर से बदल गया और मुझसे शादी करने से इनकार करने लगा. इसके बाद उसने इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लड़की से सगाई कर ली. जिससे वह पहले संपर्क में था. पुलिस को लड़की ने यह भी बताया है कि रॉबिन ने जब उसके साथ रिलेशन बनाएं तब उसने वीडियो बना लिए थे. वो वीडियो अभी भी उसके पास हैं. उसने धमकी दी है कि अगर वह फिर से पुलिस के पास शिकायत करने जाती है तो वह वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा.फिलहाल रॉबिन मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜