गोगामेड़ी की बीवियों के बीच मचा बवाल, करोड़ों की दौलत को लेकर खींचतान

ADVERTISEMENT

गोगामेड़ी की बीवियों के बीच मचा बवाल, करोड़ों की दौलत को लेकर खींचतान
गोगामेड़ी की दोनों पत्नियों के बीच जायदाद को लेकर खींचतान
social share
google news

Sukhdev Singh Gogamedi :  दिसंबर को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की मौत के बाद अब अपनी करोड़ों की जायदाद को लेकर खुद उनकी ही बीवियों के बीच बवाल छिड़ गया है। गोगामेड़ी की पहली बीवी तो सामने नहीं आई, अलबत्ता दूसरी और तीसरी बीवी ने जरूर सामने आकर जायदाद को लेकर खींचतान और एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंकनी शुरू कर दी है। 

गोगामेड़ी के शूटर गिरफ्तार

इस बीच पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दो शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार  करने में कामयाबी हासिल कर ली। उन शूटरों को पुलिस चंडीगढ़ से जयपुर भी ले आई है।  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की तीन पत्नियां हैं। ये दावा गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी का है। जिस घर में गोगामेड़ी को गोली मारी गई, सपना सेनी उसी घर में मौजूद थीं। सपना सोनी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सुखदेव सिंह की तीन पत्नियां हैं और वह तीनों एक ही सिस्टम के तहत सुखदेव सिंह के साथ रहती थी। 

पहली पत्नी पर उठे सवाल

गोगामेड़ी की दो पत्नियां शीला शेखावत और सपना सोनी मीडिया के सामने आ चुकी है लेकिन पहली पत्नी शकुंतला चौधरी अभी तक सामने नहीं आई हैं। जब पत्रकारों ने उनके परिवार से बात की तो शकुतंला चौधरी की तरफ से तबीयत खराब होने की बात का हवाला देकर मिलने से मना कर दिया गया।  अब गोगामेड़ी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी के मीडिया के सामने नहीं आने की वजह से लोगों के मन में शक पैदा होने लगा है। 

ADVERTISEMENT

तीसरी पत्नी ने खोला राज 

तीसरी पत्नी सपना सोनी के दावे को लेकर भी अब सवाल भी उठने लगे हैं। सपना सोनी ने दावा किया था कि जब गोगामेड़ी के ऊपर गोलियां चल रही थीं तब सपना उसी मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद थीं। सपना का दावा यही है कि इनकी शादी तो नहीं हुई लेकिन वो फिरभी गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी हैं और उनके साथ लिव इन में रहती थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने पीछे करोड़ों की दौलत और जायदाद विरासत में छोड़ गए हैं और उसी जायदाद और विरासत को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शीला शेखावत और सपना सोनी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उस दौलत पर कब्जा करना चाहती हैं। 

पहली पत्नी सामने नहीं

ऐसे में ये बात जांच की बन जाती है कि पहली पत्नी सामने नहीं आ रही, या आ पा रही। दूसरी और तीसरी के दावों में कितना दम है इसी बात का पता लगाना किसी के लिए भी टेढ़ी खीर है। 18 दिसंबर को गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा होगी जिसके बाद आगे की बातों का खुलासा हो सकेगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜