OUTGOING CP DELHI IPS RAKESH ASTHANA FAREWELL : राकेश अस्थाना के सम्मान में विदाई समारोह
IPS RAKESH ASTHANA FAREWELL CEREMONY: आज निवर्तमान पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना @CPDelhi को न्यू पुलिस लाइन्स में विदाई समारोह परेड के दौरान सलामी दी गई।
ADVERTISEMENT
OUTGOING CP RAKESH ASTHANA FAREWELL CEREMONY: राकेश अस्थाना का कार्यालय 31 जुलाई यानी आज खत्म हो जाएगा। दिल्ली पुलिस को नया सीपी मिल चुका है। आईपीएस संजय अरोड़ा IPS Sanjay Arora दिल्ली के नए सीपी होंगे। वो कल यानी सोमवार को पद भार ग्रहण करेंगे। आज निवर्तमान पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना @CPDelhi को न्यू पुलिस लाइन्स में विदाई समारोह परेड के दौरान सलामी दी गई।
राकेश अस्थाना के सम्मान में परेड ग्राउंड, न्यू पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैंप में आज शाम बजे विदाई समारोह परेड हुई।
IPS Sanjay Arora New Commissioner of Police Delhi: गृह मंत्रालय ने आईपीएस संजय अरोड़ा {1988 बैच} तमिलनाडु कैडर को दिल्ली का नया सीपी नियुक्त किया है। आईपीएस में शामिल होने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर काम किया। वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जिसके लिए उन्हें वीरता और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने 31 अगस्त, 2021 को डीजी आईटीबीपी के रूप में 31वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया था। राकेश अस्थाना की नियुक्ति गुजरात कैडर से हुई थी।
ADVERTISEMENT