Mass Shooting In Germany: जर्मनी के एक चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग, शहर में फैली दहशत, सात लोगों की मौत, पुलिस ने इलाका घेरा

ADVERTISEMENT

Mass Shooting In Germany: जर्मनी के एक चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग, शहर में फैली दहशत, सात लोगों की ...
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के एक चर्च में गुरुवार की रात अंधाधुंध फायरिंग हुई
social share
google news

Mass Shooting In Germany: जर्मनी में हुई अंधाधुंध फायरिंग और पूरे यूरोप में फैल गई दहशत। जी हां जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में बीती रात एक सनसनीखेज़ वाकया सामने आया। शहर के एक बड़े चर्च में अचानक रात को फायरिंग होने की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में सात लोगों को मारे जाने की खबर है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की गिनती में और भी इजाफा हो सकता है। बकौल पुलिस हमलावर करीब 10 मिनट तक लगातार फायरिंग करता रहा। 

चश्मदीदों का कहना है कि इस फायरिंग के दौरान जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो हमलावर के मारे जाने की आशंका है। हालांकि इस बात को कोई भी पूरे पुख्ता तौर पर नहीं बता पा रहा। पुलिस के एक अफसर का कहना है कि फायरिंग की इत्तेला मिलने के 15 मिनट के भीतर ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्हें चर्च के ऊपरी हिस्से से गोली चलने की आवाज़ें आ रही थीं। लिहाजा वहां की घेराबंदी करके जब पुलिस की एक टीम वहां पहुँची तो एक शव पड़ा मिला। 

पुलिस का अंदाजा है कि चर्च की छत पर मिला शव हमलावर का हो सकता है, जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक ये वारदात ग्रॉस बॉसर्टेल इलाके में एक चर्च के येहोवा विटनेस किंगडम हॉल में हुई। हालांकि हमलावर के बारे में वहां कोई भी कुछ नहीं जानता। और न ही इस बात का पता चल सका कि इस वारदात को अंजाम किसने और किसके इशारे पर दिया। 

ADVERTISEMENT

हैम्बर्ग पुलिस के ट्विट के मुताबिक इस ताबड़तोड़ फायरिंग में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने चारो तरफ से चर्च को घेर रखा है। इसके अलावा हमलावर की पहचान करने के लिए पुलिस ने अब पूरे इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से कई लोग मारे गए। हालांकि अभी तक गिनती सिर्फ 7 लोगों की ही सामने आई है लेकिन पुलिस का अंदाजा है कि हो न हो ये संख्या बढ़ भी सकती है। 

ताबड़तोड़ गोली चलने की घटना के बाद से ही इलाके में जबरदस्त दहशत फैली हुई है। पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया और और तलाशी तेज कर दी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜